Report Times
GENERAL NEWSlatestOtherकोटाटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशराजस्थानसोशल-वायरल

‘बहन’ के घर भात लेकर पहुंचे स्पीकर ओम बिरला, शहीद की बेटी की शादी में निभाई मायरे की रस्म

कोटा। रिपोर्ट टाइम्स।

साल 2019 के पुलवामा हमले में कोटा के सांगोद के विनोद कला निवासी हेमराज मीणा ने अपनी शहादत दी थी. अब उनकी बेटी की शादी के मौके पर वीरांगना मधुबाला के ‘भाई’ ने मायरे की अनूठी रस्म निभाई. वीरांगना मधुबाला के साथ भाई का रिश्ता निभाने वाले कोई और नहीं, बल्कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला हैं. दरअसल, पुलवामा हमले के बाद लोग गुस्से में थे. वहीं परिवार के जीवन यापन का संकट भी खड़ा था.

ऐसे समय में उस वक्त परेशानियों में घिर चुके शहीद हेमराज के परिवार को लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने हिम्मत बंधाई. बिरला ने उस रोज मधुबाला को ये वचन दिया कि वो उनका भाई बनकर परिवार की हर जिम्मेदारी उठाएंगे और सुख-दुख में साथ खड़े रहेंगे. बीते छह सालों ने हेमराज मीणा की पत्नी ओम बिराला को राखी बांधती और भाई दूज पर तिलक करती आ रही हैं.

बहन की बेटी की शादी में मायरा लेकर पहुंचे ओम बिरला

वहीं शहीद हेमराज और वीरांगना मधुबाला की बेटी की शादी का अवसर आया तो ओम बिराला एक बार फिर शहीद के परिवार के साथ दिखाई दिए. ओम बिरला अपनी बहन के घर मायरा (भात) लेकर पहुंचे. ये कार्यक्रम सांगोद में आयोजित किया गया. लोकसभा अध्यक्ष के साथ-साथ सांगोद के विधायक और भजन लाल शर्मा की सरकार में ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर भी पहुंचे.

भाई ने उड़ाई चुनरी तो बहन ने लगया तिलक

इस दौरान पूरे रिति-रिवाज से ओम बिरला ने अपनी बहन मधुबाला को चुनरी ओढ़ाई. जिसके बाद बहन भी खिलखिलाई और उनको तिलक लगाकर उनकी आरती की. इतना ही नहीं स्पीकर बिरला ने शदीह हेमराज मीणा की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन चढ़ाए.

ये होता है मायरा

दरअसल जब बहन के बेटे या बेटी की शादी होती है, तो बहन का भाई ननिहाल पक्ष की ओर से बहन, उसके बच्चों और बहन के ससुराल पक्ष के लोगों के लिए कपड़े, गहन, रुपयों के साथ अन्य उपहार लेकर पहुंचता है. इसको मायरा या भात भरना कहते हैं. बता दें कि शहीद हेमराज मीणा के दो बेटे और दो बेटियां हैं. सबसे बड़ी बेटी रीना मीणा (25) की शादी 14 अप्रैल को होने वाली है. रीना मीणा रीट की तैयारी कर रही हैं.

Related posts

राजस्थान की 15वीं विधानसभा भंग, राज्यपाल कलराज मिश्र ने जारी किया आदेश

Report Times

कथा पर सस्पेंस! जालौर में अनुमति के बावजूद नहीं होगा आयोजन, अभय दास ने किया इनकार

Report Times

Yogi Govt 2.0 Cabinet Meeting: योगी आदित्यनाथ 2.0 सरकार का पहला फैसला- 15 करोड़ जनता को अगले तीन माह तक मिलता रहेगा मुफ्त राशन

Report Times

Leave a Comment