Report Times
latestOtherकार्रवाईखेलटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशसोशल-वायरलस्पेशल

KKR के खिलाड़ी ने की बेईमानी की कोशिश, अंपायर ने अवैध बल्ले के साथ पकड़ा

REPORT TIMES: बेईमानी का हश्र हमेशा बुरा होता है. और वही शाहरुख खान की टीम KKR के साथ भी हुआ. हालांकि, टीम की हार की सिर्फ वही एक वजह रही, ये तो पूरी तरह से कहना गलत होगा. लेकिन TV कमेंटेटर के मुताबिक KKR के खिलाड़ी ने चीटिंग की है. पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच के दौरान बेईमानी की कोशिश KKR के खिलाड़ी एनरिक नॉर्खिया ने की. दरअसल, वो जिस बल्ले से खेल रहे थे वो मैच के दौरान अंपायर के पैमानों पर खरा उतरने में फेल रहा.

नॉर्खिया को अंपायर ने अवैध बल्ले के साथ पकड़ा

पंजाब और कोलकाता के मैच में एनरिक नॉर्खिया के बल्ले वाली घटना KKR की इनिंग के 16वें ओवर में घटी. हुआ ये कि नॉर्खिया क्रीज पर ही थे. तभी सब्स्टिट्यूट प्लेयर रहमानुल्लाह गुरबाज उनके लिए कुछ बल्ले लेकर मैदान पर आए. TV कमेंटेटर की मानें तो नॉर्खिया को बल्ला बदलना पड़ा क्योंकि वो जिस बल्ले से खेल रहे थे, अंपायर ने उसे अवैध करार दे दिया. वो अंपायर के मापदंडों पर खरा नहीं उतर सका. नॉर्खिया ने जब तक बल्ला नहीं बदल लिया. जब तक उनका दूसरा बल्ला टेस्ट पास नहीं कर गया, मैदान पर खेल रुका रहा. इससे हुआ ये कि आंद्रे रसेल का फोकस हिल गया और वो तुरंत ही बोल्ड हो गए, जो कि KKR के लिए बड़ा झटका रहा.

कैसा होना चाहिए बल्ला?

आमतौर पर खिलाड़ियों के बल्ले ड्रेसिंग रुम में ही चेक होते थे. लेकिन 13 अप्रैल को राजस्थान और बेंगलुरु, दिल्ली और मुंबई के बीच खेले मुकाबले से उसे मैच के दौरान चेक किया जाना शुरू हुआ है. नियमों के मुताबिक बल्ले की चौड़ाई 10.79 सेंटीमीटर से अधिक नहीं होनी चाहिए. ब्लेड की मोटाई 6.7 सेंटीमीटर से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. वहीं बल्ले के किनारे की चौड़ाई 4 सेंटीमीटर से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. वहीं बल्ले की लंबाई 96.4 सेंटीमीटर तक ही होनी चाहिए.

मैच में नॉर्खिया का प्रदर्शन

IPL 2025 में ये नॉर्खिया का पहला मैच था, जिसे वो बैक इंजरी से वापसी करते हुए खेल रहे थे. एनरिक नॉर्खिया को SA20 के दौरान बैक इंजरी हुई थी. पंजाब किंग्स के खिलाफ नॉर्खिया के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने बल्ले से तो कुछ नहीं किया मगर गेंदबाजी में 3 ओवर में 23 रन देकर 1 विकेट लिया.

Related posts

केंद्रीय विद्यालयों में कक्षा प्रथम में प्रवेश के लिए आज लाॅटरी ड्राॅ

Report Times

दीपिका का वीडीओ में चयन, गांव में खुशी का माहौल

Report Times

सेमरियावां : बीएसए के निर्देश पर करही में 247 बच्चों में ड्रेस वितरित

Report Times

Leave a Comment