Report Times
latestOtherखेलटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशस्पेशल

BCCI ने टीम इंडिया से निकाला, अभिषेक नायर को अब IPL में मिल गई नई नौकरी

REPORT TIMES: टीम इंडिया की नौकरी से निकाले जाने के बाद जाने-माने कोच अभिषेक नायर को नई नौकरी मिल गई है. हाल ही में टीम इंडिया के असिस्टेंट कोच के पद से हटाए गए अभिषेक नायर एक बार फिर आईपीएल में लौट आए हैं. नायर की वापसी उनकी पिछली फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स में ही हुई है. कोलकाता ने शनिवार 19 अप्रैल को इसकी जानकारी दी. नायर को हाल ही में बीसीसीआई ने टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन के बाद टीम से हटाने का फैसला किया था.

फिर कोलकाता में लौटे अभिषेक

मुंबई के पूर्व ऑलराउंडर अभिषेक नायर पिछले सीजन तक कोलकाता नाइट राइडर्स का ही हिस्सा थे. इस फ्रेंचाइजी में भी वो असिस्टेंट कोच की भूमिका में कई सीजन से काम कर रहे थे. अब एक साल से भी कम समय में नायर की फिर से केकेआर में वापसी हुई है. नायर की वापसी ऐसे वक्त में हुई है, जब कोलकाता इस सीजन में संघर्ष कर रही है और अभी तक 7 मैच में सिर्फ 3 ही जीत सकी है. नायर की वापसी से टीम के खिलाड़ियों को मदद मिलने की उम्मीद है.

BCCI ने किया था टीम से बाहर

नायर 2024 में खिताब जीतने वाली कोलकाता के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा थे. फिर टीम के आईपीएल चैंपियन बनने के बाद मेंटॉर रहे गौतम गंभीर को टीम इंडिया का हेड कोच बनाया गया था. उनके साथ ही नायर को भी बतौर असिस्टेंट कोच टीम इंडिया में शामिल किया गया था. मगर 10 महीने से भी कम समय में उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया. नायर पर ये एक्शन जनवरी में हुई बीसीसीआई की रिव्यू मीटिंग के बाद हुआ था.

पिछले साल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया को टेस्ट सीरीज में करारी हार का सामना करना पड़ा था. उस दौरान टीम के अंदर की कई खबरें भी मीडिया में आई थीं, जिन पर काफी बवाल मचा था. साथ ही कोचिंग स्टाफ के अहम सदस्य की भी उनसे नाराजगी बताई जा रही थी. इन सब मुद्दों पर रिव्यूी मीटिंग में चर्चा हुई थी, जिसके बाद अप्रैल के महीने में ही नायर को टीम इंडिया से बाहर किए जाने की खबर आई थी. हालांकि, बीसीसीआई या नायर ने अभी तक इस मामले में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं की थी लेकिन अब कोलकाता में उनकी वापसी से सब कुछ साफ हो गया है.

Related posts

चिड़ावा : ब्रांड अंबेसडर अंकिता का सम्मान

Report Times

20 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ सकता पेट्रोल और डीजल

Report Times

नरहड़ में दरगाह के सामने वाली गली में मदीना मस्जिद का हुआ उद्घाटन, सभी को भाईचारे का पैगाम देकर मेलजोल बनाए रखने की अपील

Report Times

Leave a Comment