Report Times
latestOtherआरोपखेलटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजस्थानस्पेशल

RCA में बगावत: एडहॉक सदस्य उतरे बिहानी के खिलाफ, खींवसर बोले- ‘तालिबान की तरह चला रहे संघ’

REPORT TIMES: आईपीएल मैचों के बीच राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन में विवाद गहराता जा रहा है। RCA की एडहॉक कमेटी के कन्वीनर और बीजेपी विधायक जयदीप बिहानी द्वारा राजस्थान रॉयल्स पर मैच फिक्सिंग का आरोप लगाने के बाद मामला तूल पकड़ गया है। अब एडहॉक कमेटी के अन्य सदस्य खुलकर बिहानी के खिलाफ आ गए हैं।

इसी कड़ी में एडहॉक कमेटी के सदस्य और जोधपुर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष धनंजय सिंह खींवसर ने बिहानी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि जयदीप बिहानी पूरी तरह तानाशाह हो चुके हैं और RCA को उसी अंदाज में चला रहे हैं, जैसे तालिबान अफगानिस्तान को चलाता है। मैच फिक्सिंग जैसा आरोप लगाना आसान है, लेकिन क्या उनके पास कोई पुख्ता सबूत है? खींवसर ने यह भी दावा किया कि बिहानी एडहॉक कमेटी की बैठकों में बाकी सदस्यों को अनदेखा करते हैं और उनसे ऊंची आवाज में बात करते हैं।

मीडिया सेल का दुरुपयोग

धनंजय सिंह ने यह भी आरोप लगाया कि बिहानी ने RCA की मीडिया सेल का दुरुपयोग किया। अगर उन्हें बयान देना था तो वे अपने निजी सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर सकते थे। लेकिन उन्होंने RCA की मीडिया सेल के माध्यम से अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने की कोशिश की है। सरकार को इस पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।

आईपीएल पासों को लेकर भी विवाद

वहीं, एडहॉक कमेटी के एक अन्य सदस्य धर्मवीर सिंह शेखावत ने आरोप लगाया कि बिहानी आईपीएल मुकाबलों के पासों को लेकर भी राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने यह भी खंडन किया कि RCA को 10 लाख रुपये की कोई आवश्यकता थी। बीसीसीआई ही RCA को क्रिकेट गतिविधियों के संचालन के लिए फंड देता है, लेकिन बिहानी ने हमसे पूछे बिना 10 लाख रुपये मांगने के लिए चिट्ठी जारी कर दी।


क्या था पूरा मामला?

दरअसल, 19 अप्रैल को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबला हुआ था, जिसमें राजस्थान की टीम आखिरी ओवर में 9 रन नहीं बना सकी और 2 रन से हार गई। इसके बाद विधायक जयदीप बिहानी ने इस मैच को फिक्स बताया और उच्च स्तरीय जांच की मांग की। उन्होंने कहा कि जब हाथ में छह विकेट हों तो 9 रन बनाना मुश्किल नहीं होता। इस हार की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और रिपोर्ट सार्वजनिक की जानी चाहिए। अब RCA में यह विवाद गहराता जा रहा है और ऐसा लग रहा है कि क्रिकेट के मैदान से ज्यादा अब बयानबाज़ी में भिड़ंत देखने को मिल रही है।

Related posts

सासंद रोत की गढ़े में गिरी गाड़ी

Report Times

अमित शाह ने किया अग्निपथ योजना के लिए नरेंद्र मोदी जी का आभार व्यक्त

Report Times

2024 का रण यूं जीतेगी कांग्रेस? मीडिया विंग में एक-एक कील-कांटा दुरुस्त करने की ये है तैयारी

Report Times

Leave a Comment