REPORT TIMES
चूरू/चिड़ावा। गांव दूधवाखारा के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किशन लाल आर्य की स्मृति में बनाए गए ऑपरेशन थिएटर कक्ष का लोकार्पण किया गया। स्व किशनलाल आर्य की स्मृति में उनकी पत्नी चुन्नी देवी व पुत्र सुमेर सिंह बुडानिया व रणजीत कुमार की ओर से निर्मित ओटी कक्ष का लोकार्पण विधायक नरेंद्र बुडानिया व पूर्व मंत्री एवं प्रतिपक्ष उपनेता राजेंद्र सिंह राठौड़ ने किया। विधायक नरेंद्र बुडानिया की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रतिपक्ष उपनेता राठौड़ ने ओटी कक्ष के लिए भामाशाहों के योगदान को उल्लेखनीय व सर्वश्रेष्ठ बताते हुए उनकी सराहना की। उन्होंने कहा कि दानदाताओं के इस पुनीत कार्य को हमेशा याद रखा जाएगा तथा यह कार्य मरीजों के पुनर्जन्म के समान है।

उन्होंने दानदाताओं से भविष्य में भी ऐसे कार्यों के लिए अपना योगदान देने का आग्रह किया। विशिष्ट अतिथि समाजसेवी शीशराम हलवाई चिड़ावा ने इस कार्य के प्रेरणा स्रोत हरफूल सिंह बुडानिया, डॉ कमल धानिया, राजेंद्र बुडानिया व अजीतपाल खैरवा आदि से मिले सहयोग को सराहनीय बताया। कार्यक्रम में अतिथियों व भामाशाहों को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मनोज शर्मा, डॉ अहसान गौरी, डॉ संग्राम सिंह, डॉ शशांक चौधरी, डॉ तपेश रछौईया, डॉ दिनेश, डॉ सुनील लाटा, सुलेख बुडानिया आदि ने शॉल ओढ़ाकर व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर पूर्व जिला प्रमुख हरलाल सहारण, चूरू प्रधान दीपचंद राहड़, पंस सदस्य रणवीर कस्वां, दूधवाखारा सरपंच डीके सिंह, सर्जन डॉ अमित कुमार, अनुश्री डायग्नोसिस सेंटर झुंझुनू की संचालिका डॉ अनुश्री, डॉ अंकिता आबूसरिया, विराट चौधरी, धर्मवीर बुडानिया, चंद्रभान बुडानिया, अमरसिंह, रामकरण फगेड़िया, शीशपाल स्वामी, रामकुमार ढेबाण, सुरेंद्र ढेबाण, परसाराम कस्वां, महावीर पटीर, देवकरण धांधू, विरेंद्र बुडानिया, महेंद्र जोशी, नत्थूराम मेहड़ा, आनंद बुडानिया, जय प्रकाश मेहड़ा, महेश बुडानिया, तेजस बुडानिया आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में आचार्य रणजीत बुडानिया ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन जालपा कॉलेज तारानगर की प्राचार्य डॉ सत्यवती बुडानिया ने किया।
Advertisement