Report Times
latestOtherकरियरकार्रवाईक्राइमटॉप न्यूज़ताजा खबरेंमेडीकल - हैल्थराजस्थानस्पेशल

मह‍िला डॉक्‍टर की जलकर मौत, पेट पर गंभीर घाव के न‍िशान; हत्‍या की आशंका

REPORT TIMES: राजस्थान के बहरोड़ (कोटपूतली) क्षेत्र के गांव अनंतपुरा निवासी एक युवा महिला चिकित्सक की संदिग्ध परिस्थितियों में जलने से मौत हो गई.  25 वर्षीय डॉ. भावना यादव, जो एमबीबीएस थीं और पीजी की तैयारी कर रही थीं, हरियाणा के हिसार में जलने से बुरी तरह झुलस गई थीं.  जयपुर के एसएमएस अस्पताल में इलाज के दौरान गुरुवार रात उन्होंने दम तोड़ दिया.

मृतका की मां, गायत्री देवी (पत्नी स्वर्गीय हेमंत यादव) ने एसएमएस अस्पताल, जयपुर पुलिस थाने में एक शून्य प्राथमिकी (जीरो एफआईआर) दर्ज कराई है.

परीक्षा देने द‍िल्‍ली गई थी 

अपनी रिपोर्ट में उन्होंने बताया कि उनकी बेटी भावना यादव दिल्ली में ऑनलाइन क्लासेज लेती थी और परीक्षा देने के लिए अक्सर दिल्ली जाती रहती थी.  21 अप्रैल को भी वह परीक्षा देने के लिए दिल्ली गई थी.  इस दौरान उनकी बेटी से फोन पर बातचीत होती रही थी और वह पूरी तरह स्वस्थ थीं तथा किसी प्रकार की परेशानी में नहीं थीं.

युवक ने फोन पर दी जानकारी  

24 अप्रैल को एक युवक का फोन आया, जिसने अपना नाम उदेश बताया और कहा कि भावना जल गई है.  इसके बाद सोनी अस्पताल, हिसार के स्टाफ ने वीडियो कॉल के माध्यम से भावना की स्थिति दिखाई. सूचना मिलते ही गायत्री देवी हिसार के लिए रवाना हो गईं.  वहां पहुंचने पर उन्होंने देखा कि उनकी बेटी की हालत गंभीर थी और उसके साथ कोई मौजूद नहीं था.  अस्पताल का स्टाफ भी यह बताने में असमर्थ था कि भावना को कहां से और कैसे लाया गया था.

हत्‍या की जताई आशंका 

बेटी की नाजुक हालत को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए जयपुर के एसएमएस अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान भावना की मौत हो गई. अपनी रिपोर्ट में मृतका की मां ने सूचना देने वाले युवक पर संदेह जताते हुए कानूनी कार्रवाई की मांग की है.  उन्होंने पुलिस को बताया कि ड्रेसिंग के दौरान उन्होंने अपनी बेटी के पेट पर बड़े घाव देखे थे.  गायत्री देवी ने आशंका जताई है कि उनकी बेटी को किसी धारदार हथियार से घायल करने के बाद आग लगाई गई.

ग्रामीणों ने न‍िष्‍पक्ष जांच की मांग की  

पुलिस ने शून्य प्राथमिकी दर्ज कर इसे सिविल लाइंस, हिसार पुलिस स्टेशन को डाक के माध्यम से भेज दिया है.  इस दुखद घटना ने क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ा दी है.  परिजनों और ग्रामीणों ने निष्पक्ष जांच की मांग की है, ताकि सच्चाई सामने आ सके और दोषियों को सजा मिल सके.  पुलिस अब हिसार में दर्ज प्राथमिकी के आधार पर मामले की जांच करेगी और मौत के सही कारणों का पता लगाने का प्रयास करेगी.

Related posts

5 साल तक दाल-मक्का-कपास पर MSP, केंद्र के नए MSP प्रस्ताव को समझने के लिए किसानो ने लिया दो दिन का वक्त

Report Times

पशुओं के लिए जल पात्र, पक्षियों के लिए परिंडे, ज्वार दाना व घोंसले लगाए, एएसपी-डीएसपी ने किया शुभारंभ

Report Times

भारत-इंग्लैंड के बीच आज होगा पहला टी20 मैच, सोनी सिक्स व टेन 3 पर रात 10.30 बजे से

Report Times

Leave a Comment