Report Times
latestOtherकरियरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशराजनीतिस्पेशल

भारत में क्रिएटिविटी की लहर, क्रिएटर्स देश की अर्थव्यवस्था में नई वेव ला रहेः WAVES 2025 में बोले PM मोदी

REPORT TIMES: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मुंबई में WAVES शिखर सम्मेलन 2025 में कहा कि भारत में क्रिएटिविटी की लहर चल रही है. क्रिएटर्स देश की अर्थव्यवस्था में नई वेव ला सकते हैं. भारत सरकार क्रिएटर्स के साथ है. यह भारत के ऑरेंज इकोनॉमी का उदयकाल है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि क्रिएट इन इंडिया, क्रिएट फॉर द वर्ल्ड का सही समय है.

इससे पहले पीएम मोदी ने WAVES 2025 – विश्व ऑडियो विजुअल और मनोरंजन शिखर सम्मेलन (World Audio Visual & Entertainment Summit) में कहा, “आज यहां मुंबई में 100 से अधिक देशों से आर्टिस्ट, इनोवेटर्स, इनवेस्टर्स और नीति निर्माता एक साथ, एक ही छत के नीचे एकत्र हुए हैं. एक तरह से आज यहां ग्लोबल टैलेंट और ग्लोबल क्रिएटिविटी के एक ग्लोबल इको-सिस्टम की नींव रखी जा रही है. यह वाकई एक ‘वेव’ है.”

WAVES हर क्रिएटर्स का प्लेटफॉर्मः PM मोदी

WAVES की तारीफ करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि World Audio Visual And Entertainment Summit यानि WAVES… ये सिर्फ एक संक्षिप्त रूप (acronym) नहीं है, बल्कि ये एक Wave है- कल्चर की, क्रिएटिविटी की, यूनिवर्सिल कनेक्ट की. उन्होंने यह भी कहा कि WAVES एक ऐसा ग्लोबल प्लेटफॉर्म है, जो आप जैसे हर कलाकार, हर क्रिएटर का है. जहां हर कलाकार, हर युवा एक नए आइडिया के साथ क्रिएटिव वर्ल्ड के साथ जुड़ेगा.

मई दिवस का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “आज 1 मई है. आज से 112 साल पहले 3 मई, 1913 को भारत में पहली फीचर फिल्म राजा हरिश्चंद्र रिलीज हुई थी, इसके निर्माता दादासाहेब फाल्के जी थे और कल ही उनकी जन्मजयंती भी थी. बीती एक सदी में भारतीय सिनेमा ने देश को दुनिया के कोने-कोने में ले जाने में गजब की सफलता पाई है.”

क्रिएट इन इंडिया, क्रिएट फॉर द वर्ल्ड का दौरः PM

पीएम मोदी ने कहा, “आज WAVES में इस मंच पर हमनें भारतीय सिनेमा के अनेक दिग्गजों को डाक टिकट के माध्यम से याद किया है. बीते वर्षों में मैं कभी गेमिंग वर्ल्ड, कभी म्यूजिक की दुनिया के लोगों से, फिल्म मेकर्स से मिला, कभी स्क्रीन पर चमकने वाले चेहरों से मिला. इन चर्चाओं में अक्सर भारत की क्रिएटिविटी, क्रिएटिव कैपबिलिटीज और ग्लोबल कोलाबरेशन की बातें उठती थीं.”

उन्होंने कहा कि इस शिखर सम्मेलन के पहले ही क्षण से यह उद्देश्यपूर्ण हो गया है. अपने पहले ही संस्करण में WAVES ने दुनिया का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है. वो कहते हैं, “लाल किले से मैंने ‘सबका प्रयास’ की बात कही है. आज मेरा ये विश्वास और पक्का हो गया है कि आप सभी का प्रयास आने वाले वर्षों में WAVES को नई ऊंचाई देगा.”

वैश्विक स्तर पर भारत की अहमियत का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “ये (क्रिएट इन इंडिया, क्रिएट फॉर द वर्ल्ड का दौर) Create In India, Create For The World का सही समय है. आज जब दुनिया स्टोरीटेलिंग के नए तरीके ढूंढ रही है. तब भारत के पास हजारों वर्षों की अपनी कहानियों का खजाना है. और ये खजाना टाइमलेस है, थॉट-प्रोवोकिंग है और ट्रूली ग्लोबल है.

देश में ऑरेंज इकोनॉमी के ये 3 धुरीः PM मोदी

क्रिएटर्स के महत्व का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “भारत में इस समय क्रिएटिविटी की नई लहर चल रही है. क्रिएटर्स देश की अर्थव्यवस्था में नई वेव ला सकते हैं. भारत सरकार क्रिएटर्स के साथ है. ये भारत में ऑरेंज इकोनॉमी (Orange Economy) का उदय काल है. कंटेंट, क्रिएटिविटी और कल्चर, ये Orange Economy की 3 धुरी है.”

भारतीय फिल्मों का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भारतीय फिल्में अब दुनिया के कोने-कोने में पहुंच रही हैं. आज 100 से अधिक देशों में भारतीय फिल्में रिलीज होती हैं. इसलिए आज बड़ी संख्या में विदेशी दर्शक भारतीय कंटेंट को सबटाइटल्स के साथ देख रहे हैं.

Related posts

लखनऊ कोर्ट के भीतर मुख्तार अंसारी के करीबी संजीव जीवा को मारी गोली, वकील के कपड़ों में आए थे हत्यारे

Report Times

मेगा फॉलोअप शिविर : शिविर में ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान, एसडीएम, तहसीलदार व बीडीओ रहे मौजूद

Report Times

नूंह हिंसा के बाद एक्शन में प्रशासन, 221 गिरफ्तारी, 59 FIR; हिंदू महापंचायत की अनुमति नहीं

Report Times

Leave a Comment