REPORT TIMES: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मुंबई में WAVES शिखर सम्मेलन 2025 में कहा कि भारत में क्रिएटिविटी की लहर चल रही है. क्रिएटर्स देश की अर्थव्यवस्था में नई वेव ला सकते हैं. भारत सरकार क्रिएटर्स के साथ है. यह भारत के ऑरेंज इकोनॉमी का उदयकाल है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि क्रिएट इन इंडिया, क्रिएट फॉर द वर्ल्ड का सही समय है.
इससे पहले पीएम मोदी ने WAVES 2025 – विश्व ऑडियो विजुअल और मनोरंजन शिखर सम्मेलन (World Audio Visual & Entertainment Summit) में कहा, “आज यहां मुंबई में 100 से अधिक देशों से आर्टिस्ट, इनोवेटर्स, इनवेस्टर्स और नीति निर्माता एक साथ, एक ही छत के नीचे एकत्र हुए हैं. एक तरह से आज यहां ग्लोबल टैलेंट और ग्लोबल क्रिएटिविटी के एक ग्लोबल इको-सिस्टम की नींव रखी जा रही है. यह वाकई एक ‘वेव’ है.”