Reporttimes.in
Advertisement
चिड़ावा। शहर के रेलवे स्टेशन के पास स्थित रीको में आज राहुल ट्रेडिंग कंपनी के गोदाम में अचानक आग लग गई। आग तेजी से फैलने लगी। कंपनी मालिक कृष्ण कुमार बाछूका को सूचना लगी तो वे मौके पर पहुंचे।
Advertisement
फायर ब्रिगेड खराब, पिलानी से मंगवाई
Advertisement
आग की सूचना चिड़ावा नगरपालिका में दी गई। लेकिन यहां बताया गया कि फायर ब्रिगेड गाड़ी खराब है। जिसके बाद पिलानी से फायर ब्रिगेड मंगवाई गई। लेकिन जब तक फायर ब्रिगेड गाड़ी पहुंची, तब तक लोगों ने मिलकर पानी डालकर आग को काबू कर लिया।
Advertisement
हो गया पचास हजार का नुकसान
Advertisement
इस घटना को लेकर गोदाम मालिक कृष्ण कुमार बाछूका ने बताया कि गोदाम में लाल मिर्ची की करीब पचास बोरी पड़ी थी। इनमें से करीब बीस बोरी मिर्ची आग में स्वाहा हो गई। ऐसे में करीब 50 हजार रुपए के आसपास का नुकसान हो गया।
Advertisement
Advertisement