Report Times
latestOtherआक्रोशआरोपकरियरकार्रवाईगिरफ्तारजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजनीतिराजस्थानसोशल-वायरलस्पेशल

हिरासत में लिए गए बेनीवाल, SI भर्ती रद्द को लेकर दे रहे थे धरना, बोले- हमारे इरादे कमजोर नहीं कर सकते

REPORT TIMES: राजस्थान में SI भर्ती परीक्षा 2021 में हुए भ्रष्टाचार के और धांधली को लेकर हनुमान बेनीवाल ने इस परीक्षा को रद्द करने की मांग शहीद स्मारक पर धरने पर बैठे राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो हनुमान हनुमाना बेनीवाल को राजस्थान पुलिस ने हिरासत में लिया है. बेनीवाल राजस्थान लोक सेवा आयोग के पुनर्गठन करने की मांग कर रहे हैं. इसके लिए हनुमान बेनीवाल युवाओं के साथ धरना प्रदर्शन कर रहे थे.

बेनीवाल युवाओं के हितों से जुड़े अन्य मुद्दों को लेकर गुरुवार को भी शहीद स्मारक पर धरना जारी रहा धरने में युवा, छात्र, बेरोज़गार, विभिन्न समाजों के के प्रबुद्ध लोग बड़ी संख्या में शहीद स्मारक पर डटे रहे. वहीं बेनीवाल अब आंदोलन के अगले चरण की तैयारी में भी जुट गए है.

हिरासत में लिए जाने के बाद हुनमान बेनीवाल ने ‘एक्स’ कर ट्वीट करते हुए कहा कि राजस्थान सरकार हमारे इरादों को कमजोर नहीं कर सकती. बेनीवाल को उनके सैंकड़ों समर्थकों के साथ सांगानेर के सदर थाने ले जाया गया है.

SOG कर रही गड़बड़ी की जांच 

बता दें कि साल 2021 में 859 एसआई पदों को भरने के लिए भर्तियां निकाली गई थीं. इस परीक्षा का पेपर लीक हो गया. कुछ अभ्यर्थियों ने डमी कैंडिडेट बैठाकर परीक्षा दिलाई. गड़बड़ी का खुलासा होने के बाद 50 ट्रेनी एसआई और राजस्थान लोक सेवा आयोग के 2 सदस्यों सहित कुल 150 लोगों को गिरफ्तार किया गया.

एसआई भर्ती परीक्षा-2021 की समीक्षा के लिए 1 अक्टूबर 2024 को 6 मंत्रियों की मंत्रिमंडलीय समिति बनाई गई थी. मामले की जांच राजस्थान पुलिस के विशेष अभियान दल (एसओजी) द्वारा की जा रही है.

Related posts

नरेश मीणा को जेल में लंबा रखने की हो रही साजिश? थप्पड़कांड में नहीं मिली जमानत वकील ने उठाए गंभीर सवाल

Report Times

8वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट घोषित, 94% हुए पास, Direct Link से करें चेक

Report Times

चिड़ावा में सीएलजी की बैठक में सोशल मीडिया को लेकर चर्चा

Report Times

Leave a Comment