Report Times
latestOtherकार्रवाईटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशराजस्थानसेनास्पेशल

‘ऑपरेशन स‍िंदूर’ के बाद राजस्‍थान में अलर्ट, बॉर्डर एर‍िया में स्‍कूल बंद; जोधपुर एयरपोर्ट की सभी फ्लाइट रद्द

REPORT TIMES: पाक‍िस्‍तान में ऑपरेशन स‍िंदूर के बाद राजस्‍थान में अलर्ट जारी क‍र द‍िया गया है. बॉर्डर एरिया में सुरक्षा व्‍यवस्‍था बढ़ाई जा रही है. बाड़मेर और बीकानेर के सभी स्‍कूलों में छुट्ट‍ियां घोषित कर दी गई हैं और स्‍कूलों में परीक्षाएं स्‍थगित हो गई हैं. जोधपुर एयरपोर्ट पर सभी फ्लाइट रद्द कर दी गई हैं. इंटरनल सिक्योरिटी को लेकर स्थानीय प्रशासन चुस्त है. आम लोगों से पैन‍िक नहीं करने की अपील की गई है. साथ ही बॉर्डर पर फाइटर जेट भी गुजर रहे हैं, इसके बाद एहतियात के तौर पर एयर इंडिया ने दोपहर 12 बजे तक जोधपुर एयरपोर्ट को आम लोगों के लिए बंद कर दिया है.

फ्लाइट को 12 बजे तक क‍िया रद्द 

एयर इंड‍िया ने दोपहर 12 बजे तक जोधपुर आने-जाने वाली सभी उड़ानें रद्द कर दी हैं. इंडिगो की भी बीकानेर और जोधपुर की तरफ जाने वाली फ्लाइट्स पर असर पड़ा है. इससे पहले मंगलवार देर रात करीब 2 बजे जैसलमेर-बाड़मेर के कई इलाकों में फाइटर जेट्स की आवाजें सुनाई दीं. चश्मदीदों ने बताया कि पहले लगा कि भारत कोई एक्सरसाइज कर रहा है, लेकिन एयर स्ट्राइक का पता चलने पर लोग काफी खुश हैं.

बाड़मेर में स्‍कूल में छुट्ट‍ियां 

बाड़मेर ज‍िला कलेक्टर टीना डाबी ने राष्ट्रीय सुरक्षा कारणों के मद्देनजर सभी सरकारी और निजी स्कूलों में अवकाश घोषित किया है. आज होने वाली सभी परीक्षाएं भी स्थगित कर दी गईं हैं. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पूरी रात सक्रिय रहे. सीमावर्ती जिलों जोधपुर, जैसलमेर, बीकानेर बाड़मेर को लेकर अधिकारियों से पल-पल की अपडेट लेते रहे. पूरे राज्य में हाई अलर्ट है. सुरक्षा एजेंसियों को सख्त निर्देश द‍िए. ऑपरेशन सिंदूर को लेकर मुख्यमंत्री ने देर रात तक मॉनिटरिंग करते रहे. बीएसएफ और पुलिस की संयुक्त पेट्रोलिंग बढ़ाई गई है. संदिग्ध गतिविधियों पर इंटेलिजेंस टीम की पैनी नजर है.

जैसलमेर एयरबेस पर अलर्ट 

जैसलमेर एयरबेस पर वायुसेना पाकिस्तान को हर नापाक हरकत का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार है. राजस्‍थान के बॉर्डर एर‍िया में देर रात तक फाइटर जेट्स की काफी आवाजें सुनाई दीं. देर रात करीब 1:30 बजे भारी हलचल शुरू हुई. जैसलमेर-बाड़मेर के कई इलाकों में आकाश में लड़ाकू व‍िमानों की शोर गड़गड़ा रही थी. एयर स्ट्राइक के बाद भी जोधपुर सहित बॉर्डर के इलाकों में आसमान में फाइटर जेट उड़ते रहे.

Related posts

दिल्ली की आबकारी नीति से संबंधित हालिया विवाद पर केजरीवाल सरकार बैकफुट पर

Report Times

झुंझुनूं : पंचायती राज संस्थाओं के संबंध में पुनरीक्षण कार्यक्रम घोषित

Report Times

संसद का शीतकालीन सत्र, वक्फ-मणिपुर हिंसा समेत इन मुद्दों पर होगी चर्चा

Report Times

Leave a Comment