REPORT TIMES: देर रात 1 से डेढ़ बजे के बीच पाकिस्तान के नौ आतंकी ठिकानों को तबाह कर देने के बाद भारतीय सेना को लेकर गर्मजोशी का आलम है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस संबंध में कैबिनेट मीटिंग की है. कैबिनेट सूत्रों के मुताबिक बैठक के दौरान मोदी ने पाकिस्तान के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन की जानकारी कैबिनेट के साथियों को दी.
पीएम ने ये भी कहा कि भारतीय सेना ने तैयारी के मुताबिक बिना किसी गलती के कार्रवाई को अंजाम दिया है. ये हमारे लिए गर्व का पल है. प्रधानमंत्री ने सेना की सराहना की. इसके बाद केंद्रीय कैबिनेट के सभी मंत्रियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व के प्रति अपना विश्वास जताते हुए कहा की पूरा देश उनके साथ है.