REPORT TIMES : भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर हो गया है. यह दावा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने किया है. डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि दोनों देश शांति को लेकर सहमत हो गए हैं. हमने दोनों को मनाने की कोशिश की थी, जिसमें हम सफल हो गए. डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि दोनों देश में जो माहौल बन रहा था, उसे शांत करना जरूरी था. हमने रात से इसकी कोशिश शुरू की और दोनों देश सहमत हो गए. अब दोनों सीजफायर को तैयार हैं.