REPORT TIMES: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से ही पूरे इलाके में फोर्स की तैनाती है. इसके साथ ही कई जगहों पर अभी भी सर्च ऑपरेशन के साथ ही कई अन्य ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं. सोमवार शाम पाकिस्तान के ड्रोन दिखाई देने के बाद अब जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों एनकाउंटर को अंजाम दिया है. शुरुआती जानकारी के अनुसार 2 से 3 आतंकियों को सेना ने घेर लिया था. सेना की गोलीबारी में एक आतंकी तुरंत मारा गया जबकि दो घंटे चले सर्च ऑपरेशन और मुठभेड़ के बाद सेना ने बचे हुए 2 आतंकियों को भी मौत के घाट उतार दिया है.
ऑपरेशन सिंदूर के बाद से ही सेना ने घाटी से आतंकियों के खात्मे के लिए ऑपरेशन शुरू कर दिया है. कई इलाकों में अलग-अलग ऑपरेशन चल रहे हैं. ऐसे ही एक ऑपरेशन के दौरान मंगलवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों की मुठभेड़ हो गई. इस दौरान दोनों तरफ से जमकर गोलीबारी हुई. सेना ने 3 आतंकी को मार गिराया है. जबकि सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है.