Report Times
latestOtherकरियरजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजनीतिराजस्थानस्पेशल

राजस्थान चुनाव: इन 7 सीटों पर महिलाओं को महिलाएं ही दे रहीं टक्कर

REPORT TIMES 

राजस्थान में चुनाव प्रक्रिया का कल अहम दिन था . राज्य की 199 सीटों पर आज मतदान हो रहा है. इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने 20 महिलाओं को टिकट दिया है जबकि कांग्रेस ने 27 महिलाओं को प्रत्याशी बनाया है. इस तरह दोनों में से कोई भी पार्टी प्रतीकात्मक तौर पर ही सही महिलाओं को न्यूनतम 33 प्रतिशत टिकट देने की भी औपचारिकता करती नहीं दिख रही. बहरहाल, जो टिकट इन दोनों राष्ट्रीय दलों ने महिलाओं को दिया है, उसको अगर बारीकी से देखें तो पता चलता है कि कम से कम 199 में से 7 सीट ऐसी हैं जिन पर महिला कैंडिडेट की टक्कर महिला प्रत्याशी ही से है. आइए एक-एक कर उन सीटों पर नजर डालते हैं:-

पहली सीट – कांमा

राजस्थान की कामां विधानसभा सीट पर पिछली बार बीजेपी जीत हासिल करने में चूक गई थी, लेकिन इस बार उसने कांग्रेस की मजबूत घेराबंदी की है. इस बार कांमा सीट से भारतीय जनता पार्टी ने नौक्षम चौधरी को उम्मीदवीर बनाया है जबकि कांग्रेस की ओर से जाहिदा खान चुनावी मैदान में हैं.

दूसरी सीट – जायल

नागौर जिले की जायल विधानसभा सीट एससी सीट है. पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने इस सीट से जीत दर्ज की थी. वहीं 2013 के चुनाव में यह सीट भारतीय जनता पार्टी के पास थी. काग्रेस ने इस बार यहां से मंजू देवी मेघवाल को उम्मीदवार बनाया है जबकि भारतीय जनता पार्टी ने महिला प्रत्याशी के तौर पर मंजू बाघमार को टिकट दिया है.

तीसरी सीट – सादूलपुर

राजस्थान के चूरू जिले में सादूलपुर विधानसभा सीट है. साल 2018 में इस सीट से कांग्रेस के कृष्णा पूनिया की जीत हुई थी. पार्टी ने इस बार भी उन पर ही चुनावी दांव लगाया है. वहीं, भारतीय जनता पार्टी ने उनके सामने सुमित्रा पुनिया को खड़ा किया है.

चौथी सीट – हिंडौन

राजस्थान के करौली जिले में आने वाली हिंडौन विधानसभा सीट पर भाजपा ने राजकुमारी जाटव को उम्मीदवार बनाया है जबकि कांग्रेस पार्टी ने इस सीट से अनीता जाटव को टिकट दिया है. पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी भरोसी लाल जाटव और बीजेपी प्रत्याशी मंजू खैरवाल के बीच यहां सीधा मुकाबला हुआ था. कांग्रेस और बीजेपी की टक्कर में कांग्रेस के भरोसी लाल विधायक बने थे.

पांचवी सीट – अनूपगढ़

अनूपगढ़ सीट अनुसूचित जाति के लिए रिजर्व है. 2018 के चुनाव में बीजेपी ने इस सीट से लगातार दूसरी बार जीत हासिल की थी. इस बार भारतीय जनता पार्टी ने यहां से संतोष बावरी को प्रत्याशी बनाया है जबकि कांग्रेस ने उनके सामने शिमला नायक को मैदान में उतारा है.

छठी सीट – अजमेर दक्षिण

राजस्थान के अजमेर जिले की अजमेर दक्षिण विधानसभा सीट पर 4 बार से भाजपा कब्जा जमाए बैठी है. अजमेर दक्षिण सीट से अनीता भदेल मौजूदा बीजेपी विधायक हैं. यह एक एससी सीट है. इस बार भी बीजेपी ने अनीता भदेल पर ही भरोसा जताया है. वहीं, कांग्रेस ने उन्हें टक्कर देने के लिए द्रोपदी कोली को प्रत्याशी बनाया है.

सातवीं सीट – भोपालगढ़

जोधपुर की 10 सीटों में से एक भोपालगढ़ विधानसभा ग्रामीण परिवेश की सीट है. 2018 में बीजेपी और कांग्रेस से अलग यहां की जनता ने राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी को मौका दिया था. आरएलपी से उम्मीदवार पुखराज ने कांग्रेस की भंवर बिलाई को पटखनी दी थी. इस बार बीजेपी ने इस सीट पर कमसा मेघवाल जबकि कांग्रेस ने गीता बरकड को उम्मीदवार बनाया है.

Related posts

गैंग्स और गैंगस्टर को कुचलें, गुंडागर्दी में कमी लाएं… पुलिस असफरों के साथ मीटिंग में CM भजन लाल ने दिए निर्देश

Report Times

‘हाला मोदी’ में बोले प्रधानमंत्री’, भारतीय कुवैत की अगली पीढ़ी को कर रहे मजबूत

Report Times

जयपुर: जेल में कैदी ने निगला मोबाइल, डॉक्टर ने बिना ऑपरेशन मुंह से निकाला; जानें कैसे

Report Times

Leave a Comment