REPORT TIMES: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस समय मध्य पूर्व यात्रा पर हैं. उन्होंने कल इंवेस्टमेंट फोरम के मंच से ऐलान किया कि वह सीरिया पर लगे सभी प्रतिबंध हटा रहे हैं. इसके एक दिन बाद बुधवार सुबह ट्रंप ने सीरिया के लीडर अल-शरा से मुलाकात की. अल-शरा अमेरिका द्वारा घोषित आतंकवादी लिस्ट में शामिल है और उनके ऊपर एक करोड़ डॉलर का इनाम है.
अल-शरा सीरिया के चरमपंथी संगठन हयात तहरीर अल-शाम के प्रमुख है. इसी संगठन ने सीरिया से बशर अल-असद के तख्तापलट में अहम भूमिका निभाई है, ये संगठन भी अमेरिका की प्रतिबंधित सूची में शामिल है. ट्रंप की इस मुलाकात के बाद उनके ऊपर कई सवाल उठाए जा रहे हैं, जिस अमेरिका ने आतंकवाद को खत्म करने के नाम पर मध्य पूर्व के कई देशों में बम गिराए उसका नेता आज एक ‘आतंकवादी’ से मिल रहा है. बता दें कि ऐसा 25 सालों में पहली बाप है जब सीरिया और अमेरिका के शीर्ष नेता एक दूसरे से मिले हैं.