Report Times
latestOtherकरियरजम्मू कश्मीरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशराजनीतिशुभारंभस्पेशल

पीएम मोदी ने किया चिनाब नदी पर बने दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल का उद्घाटन, जानें इसकी खासियत

REPORT TIMES : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर में चिनाब नदी पर बने दुनिया के सबसे ऊंचे पुल का उद्घाटन किया. इसके बाद उन्होंने चिनाब ब्रिज पर तिरंगा भी लहराया. इस मौके पर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, सीएम उमर अब्दुल्ला और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी वहां मौजूद रहे. ये ब्रिज कटरा से श्रीनगर से जोड़ने का काम करेगा, जिससे बहुत कुछ नजदीक आ जाएगा. इससे सेना को सीमा तक रसद पहुंचाने में भी मदद मिलेगी. इस ब्रिज की खास बात यह है कि ये हर मौसम में कनेक्टिविटी सुनिश्चित करेगा.

चिनाब ब्रिज, भूकंपीय क्षेत्र पांच में स्थित है. यह ब्रिज दो पहाड़ों के बीच बना है, जहां तेज हवाओं की वजह से विंड टनल फिनोमेना देखा जाता है. इस चुनौती को ध्यान में रखते हुए, ब्रिज को 260 किलोमीटर प्रति घंटा की हवा की गति का सामना करने के लिए डिजाइन किया गया है. यह पुल चिनाब नदी पर बना है और इसकी ऊंचाई 359 मीटर है, जो एफिल टॉवर से भी ज्यादा है. यह 1,315 मीटर लंबा स्टील आर्च ब्रिज है, जिसे इस तरह से बनाया गया है कि यह भूकंप और तेज हवाओं को भी झेल सकता है.

हमले के बाद पहला J&K दौरा

पहलगाम आतंकी हमले के बाद पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू-कश्मीर के दौरे पर आए हैं. पीएम मोदी इस दौरान कटरा से वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी भी दिखाई. ये ट्रेन निवासियों, पर्यटकों, तीर्थयात्रियों और अन्य लोगों के लिए एक तेज, आरामदायक और विश्वसनीय यात्रा विकल्प प्रदान करेंगी. चिनाब पर बने इस ब्रिज पर पीएम मोदी एक खास ट्रेन से यात्रा भी करेंगे.

 

पूरे 12 महीने चलेगी ट्रेन

श्री माता वैष्णो देवी कटरा (SVDK) से श्रीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस के लोको पायलट रामपाल शर्मा कहते हैं, ‘यह हम सभी भारतीयों के लिए गर्व का क्षण है कि पीएम नरेंद्र मोदी, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और भारतीय रेल कर्मचारियों ने एक सदियों पुराना सपना पूरा किया है. यह विशेष रूप से रेल इंजीनियरों के दृढ़ संकल्प, निष्ठा और समर्पण से संभव हुआ है. यह कोई साधारण या आसान काम नहीं था. मार्ग बेहद चुनौतीपूर्ण है. यह वंदे भारत ट्रेन सभी आधुनिक सुविधाओं से भरपूर है. यह ट्रेन पूरे 12 महीने चलेगी.’

‘टूरिज्म में होगी बढ़ोतरी’

पीएम मोदी के आगमन और मिलने वाली सौगात को लेकर कटरा के स्थानीय लोगों में खुशी की लहर है. यहां के लोगों का मानना है कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद यहां पर टूरिस्ट के आने का सिलसिला थम गया था. लेकिन, पीएम मोदी एक बार फिर यहां के टूरिज्म को संजीवनी देने के लिए आ रहे हैं. पीएम मोदी जहां भी जाते हैं वहां पर लोगों का विश्वास बढ़ जाता है. लोगों ने वंदे भारत ट्रेन के लिए पीएम मोदी का आभार जताया है.

Related posts

महात्मा गांधी अंग्रेजी मीड‍ियम स्‍कूल को मिले 380 प्रिंस‍िपल, ल‍िस्‍ट जारी

Report Times

चारा मशीन से धड़ से अलग हुआ महिला का सिर, नानी की मौत पर शोक जताने आई थी ननिहाल

Report Times

सुलताना कस्बे में भारी बारिश से हर तरफ जल भराव

Report Times

Leave a Comment