Report Times
Otherटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेश

अच्छी बरसात का अनुमान:टिटहरी ने दिए ऊंचे स्थान पर अंडे, अच्छे मानसून के संकेत

reporttimes

Advertisement

किसान बहुत खुश हैं, इस बार अच्छी बारिश होगी। किसानों ने इसका अंदाजा लगा लिया है। झुंझुनूं में टिटहरी ने ऊंचाई पर अंडे दिए हैं। विज्ञान और गूगल के इस युग में आज भी ग्रामीण किसान बरसात का अंदाज पक्षियों के अंडों और उनकी चहचहाने की आवाज से लगाते हैं। आज भी पुरानी परम्पराओं जीवित हैं। किसान टिटहरी पक्षी के अंडे देने के स्थान और अंडों की संख्या से बरसात का अनुमान लगाते हैं, सालों से चली आ रही इस परंपरा में पूरी शिद्दत के साथ विश्वास किया जाता है।

Advertisement

चाहे विज्ञान इसको नहीं मानता हो, लेकिन ग्रामीण और किसान इसको पूरी तरह से मानते हैं। अक्सर टिटहरी पक्षी जमीन पर ही अंडे देती है। ये अंडे किसी ऊंचाई के स्थान पर किसानों को मिल जाए तो बरसात बहुत अच्छी होगी। किसी निचले हिस्से में टिटहरी के अंडे मिल जाएं तो किसानों को अनुमान होता है कि इस बार बरसात कम होगी। यह परम्पराएं सालों से चली आ रही है। झुंझुनूं में भी टिटहरी ने अण्डे दिए हैं, किसान की सूचना पर भास्कर ने भी वीडियो और कुछ तस्वीर ली। यह अण्डे एक ऊंचे टिब्बे पर टिटहरी ने दिए थे। जब आसपास के किसानों से पता किया तो बताया कि और भी चार पांच खेतों में टिटहरी ने अण्डे दिए हैं, सभी जगहों पर ऊंचाई पर ही है। ये बहुत ही अच्छी बरसात के संकेत है। झुंझुनूं से दैनिक भास्कर के लिए इम्तियाज भाटी की रिपोर्ट।

Advertisement
Advertisement

Related posts

मिमिक्री पर बोले उपराष्ट्रपति- मेरे समुदाय का अपमान हुआ, सड़कों पर उतरे जाट समाज के लोग, किसानों ने भी खोला मोर्चा

Report Times

हाईकोर्ट की LDC (क्लर्क) भर्ती परीक्षा के लिए फिर होंगे आवेदन, हाल ही में रद्द हुई परीक्षा

Report Times

PFI केस में NIA की राजस्थान से एक और गिरफ्तारी, नफरत फैलाने की साजिश रचने का आरोप

Report Times

Leave a Comment