Report Times
latestOtherजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंमेडीकल - हैल्थराजनीतिराजस्थानस्पेशलहादसा

जयपुर के 8 युवकों की बनास नदी में डूबने से मौत, सीएम भजनलाल, ओम बिरला ने जताया दुख

REPORT TIMES : राजस्थान के टोंक में स्थित बनास नदी से मंगलवार को दुखद घटना सामने आई है. जयपुर निवासी 11 युवक नहाते समय एक साथ बनास नदी में डूब गए, जिसमें 8 युवकों की मौत हो गई और 3 का अस्पताल में इलाज चल रहा है. जानकारी के अनुसार, सभी युवक जयपुर से टोंक स्थित बनास नदी पर पिकनिक मनाने गए थे. इसी दौरान बनास नदी के पुराने पुल के पास कच्चा बंधा के समीप हुआ. बनास नदी में डूबने से 8 युवकों की मौत पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दुख जताया है.

सीएम भजनलाल बोले- दुखद घटना

सीएम भजनलाल शर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “टोंक में बनास नदी में युवकों की डूबने से हुई मौत की खबर अत्यंत दुखद और पीड़ादायक है. घटना की जानकारी मिलते ही अधिकारियों को तुंरत रेस्क्यू और राहत कार्य शुरू करने के निर्देश दिए गए.”

युवकों की मौत की खबर से व्यथित हूं- ओम बिरला

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने टोंक में बनास नदी में डूबने से 8 युवकों की मौत पर प्रतिक्रिया दी है. ओम बिरला ने कहा कि युवकों की मौत की खबर सुनकर व्यथित हूं. इस अत्यंत पीड़ादायी दुर्घटना के चलते असमय काल का ग्रास बने युवाओं के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं.

विधानसभा अध्यक्ष ने भी व्यक्त किया शोक

वहीं, विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने भी इस हादसे पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि बनास नदी में डूबने से युवकों की मौत काफी पीड़ादायक है. ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति और शोकाकुल परिजनों को यह अपार दुःख सहने की शक्ति दें.

इनके अलावा राजस्थान के उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने भी बनास नदी में हुए हादसे 8 युवकों की मौत पर शोक व्यक्त किया है. दिया कुमारी ने घटना को हृदयविदारक और अत्यंत पीड़ादायक बताया है.

Related posts

Most Polluted Capital City: लगातार चौथे साल दुनिया की सबसे प्रदूषित राजधानी बनकर उभरी दिल्ली

Report Times

सैनिक एक्सप्रेस अब दिल्ली सराय रोहिल्ला की जगह दिल्ली कैंट तक ही जाएगी

Report Times

लाइन शिफ्टिंग के चलते पंडितजी फीडर पर चार घण्टे रहेगी कटौती

Report Times

Leave a Comment