Report Times
latestOtherकरियरकश्मीरचूरूजम्मू कश्मीरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशराजस्थानसेनास्पेशल

जम्मू-कश्मीर में शहीद जवान का पार्थिव शरीर चूरू पहुंचा, अंत‍िम दर्शन के बाद निकाली शव यात्रा

REPORT TIMES : जम्‍मू-कश्‍मीर में शहीद राजस्‍थान के जवान भंवरलाल का पार्थ‍िव शरीर मंगलवार देर रात चूरू पहुंचा. बुधवार सुबह 8 बजे पार्थिव शरीर के अंत‍िम दर्शन के ल‍िए रखा गया. इसके बाद उनके पैतृक गांव शव यात्रा रवाना हो गई. लोगों ने नम आंखों से अंतिम व‍िदाई दी. काफी संख्‍या में लोग मौजूद थे. सैन्‍य सम्‍मान के साथ उनके शव का अंत‍िम संस्‍कार होगा.

9 जून को द‍िल्‍ली पहुंचा पार्थि‍व शरीर  

शहीद का पार्थिव देह को सोमवार (9 जून) शाम श्रीनगर से दिल्ली लाया गया. मंगलवार दोपहर सड़क मार्ग से सरदारशहर के लिए रवाना किया गया. रास्ते में राजगढ़, तारानगर, भालेरी और राजस्थान बॉर्डर पर लोगों ने पुष्पवर्षा कर श्रद्धांजलि दी. मंगलवार (10 जून) रात करीब 10 बजे सरदारशहर के तिरंगा स्टेडियम में सैनिक सम्मान के साथ पार्थिव देह को रखा गया.

अंत‍िम दर्शन को त‍िरंगा स्‍टेड‍ियम पहुंचे लोग  

बुधवार सुबह करीब 8 बजे बड़ी संख्या में लोग तिरंगा स्टेडियम पहुंचे. ग्रामीणों और सेना के जवानों के साथ तिरंगा यात्रा पैतृक गांव लूणासर के लिए रवाना हुई. वहां अंतिम दर्शन के बाद सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार क‍िया जाएगा.

परिवार का रो-रोकर बुरा हाल

सरपंच भंवरलाल पांडर ने बताया कि परिवार को सिर्फ यही बताया गया है कि जवान ऑपरेशन में घायल हुआ है, और इलाज जारी है. घर में पत्नी तारामणी (30), पिता उमाराम (70) और 5 साल की बेटी रितिका सहित पूरा परिवार गहरे सदमे में है, उन्हें शहादत की वास्तविक जानकारी नहीं दी गई थी.

2015 में सेना में भर्ती हुए थे

सरपंच भंवरलाल पांडर और ग्रामीण लिखमाराम पांडर ने बताया कि भंवरलाल सारण 2015 में भारतीय सेना में भर्ती हुए थे. गुलमर्ग सेक्टर में तैनात भंवरलाल अपने गांव और परिवार से हमेशा जुड़े रहे.

Related posts

कॉमेडियन राहुल चौधरी ने मनाया 26 वा जन्मदिन, 50 युवकों ने रक्तदान किया

Report Times

डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने भाजपा से मिले नोटिस दिया जवाब

Report Times

चिड़ावा में तापमान 44 डिग्री के पार, बाहर ना निकलें किडनी, हार्ट और मिर्गी के पेशेंट

Report Times

Leave a Comment