चिड़ावा। शहर के पुरातन श्री कृष्ण पुस्तकालय में लगातार सुविधा विस्तार हो रहा है। यहां आकर अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों की संख्या भी बढ़ रही है। सुविधा विस्तार की इस कड़ी में सामाजिक कार्यकर्ता और शिक्षाविद् हबीब खान की सुपुत्री शाहीन खान ने भी पुस्तकालय में दो बड़ी टेबल भेंट की है।

इसके अलावा राज दूल्हा हाउस की ओर से पुस्तकालय में हाल ही में कुर्सियां भी भेंट की गई है। इस दौरान पुस्तकालय प्रभारी अमर सिंह कोकचा ने दानदाताओं का आभार जताया। इस मौके पर शिक्षाविद् हबीब खान, केवलदास मंदिर के महंत जयराम स्वामी, ब्लड डोनर संजय दाधीच सहित विद्यार्थी मौजूद रहे।
Advertisement