Report Times
Otherlatestकार्रवाईक्राइमजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंमेडीकल - हैल्थराजस्थानस्पेशल

दहेज के लिए व‍िव‍ाह‍िता को एस‍िड प‍िलाने का आरोप, पत‍ि सह‍ित सास-ससुर और ननद पर मुकदमा

REPORT TIMES : बीकानेर में एक विवाहिता को दहेज के लिए प्रताड़ित कर ससुरालजनों पर एसिड पिलाने का आरोप है. ज‍िससे उसकी तब‍ियत खराब हो गई, उसे गंभीर अवस्था में पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया. विवाहिता के परिजनों ने इस बाबत ससुरालजनों के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करवाया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, जेएनवीसी थाना इलाके में रहने वाले हनुमानदास पुत्र स्वर्गीय नरसिंह दास सेवग ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दी.

ससुराल वाले दहेज की कर रहे थे ड‍िमांड  

हनुमानदास ने बताया, “मेरी बेटी पूनम को उसके ससुराल वाले लाखों रुपये लाने के लिए मजबूर कर रहे थे. जब बेटी इनकार किया, तो उसके ससुरालवालों ने मारपीट कर उसको जबरन टॉयलेट साफ करने वाला एसिड पिलाकर उसे जान से मारने की कोशिश की. उसे गंभीर अवस्था में पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है.

प्रि‍ंंट‍िंंग प्रेस के ल‍िए 15 लाख रुपए मांगे 

हनुमानदास सेवग ने पुल‍िस को दी तहरीर में बताया क‍ि उनकी बेटी की शादी लोकेश शर्मा पुत्र महेन्द्र सेवग निवासी काशी भवन स्ट्रीट तेलीवाड़ा चौक में हुई है. शादी के समय  क्षमता के अनुसार दान-दहेज द‍िया. शादी के कुछ समय के बाद बेटी का पत‍ि लोकेश शर्मा, ससुर महेन्द्र शर्मा, सास रतन शर्मा और ननद खुशबू शर्मा बेटी को ताने देने लगे कि तुम्हारे पिता ने विवाह अच्छा नहीं किया. लेन देन भी अच्छा नहीं किया है, इसलिए अपने परिवार वालों से प्रिटिंग प्रेस के लिए 15 लाख रुपये लेकर आओ.

5 लाख देने के बाद भी बढ़ती जा रही थी मांग  

जब विवाहिता ने मना क‍िया तो ससुराल वाले हर समय उसको शारीरिक और मानसिक रूप से परेशान करने लगे. ऐसी स्थिति में बेटी के ससुराल वालों को थोड़े-थोड़े करके 5 लाख रुपये दिये. इसके बाद भी उनकी ड‍िमांड बढ़ती ही जा रही थी.

3 साल पहले भी एस‍िड प‍िलाने का आरोप 

पुलिस रिपोर्ट में बताया क‍ि जब 15 लाख रुपये नहीं मिले तो विवाहिता के ससुराल वालों ने उनकी बेटी के साथ मारपीट की. साल 2022 में भी 2 दिसंबर को पूनम को उसके पति लोकेश, ससुर महेन्द्र, सास रतन और ननद खुशबू ने मिलकर टॉयलेट साफ करने वाला एसिड जबरन पिला दिया था, उस समय भी बमुश्किल विवाहिता पूनम की जान बच पाई थी.

7 जून को फि‍र प‍िलाया ए‍सिड 

व‍िवाह‍िता के प‍िता ने बताया क‍ि 7 जून 2025 को उनकी बेटी पूनम ने अपने भाई मनीष को फोन क‍िया. उसने कहा कि भाई ये लोग मुझे बहुत परेशान कर रहे हैं, मुझे ये जिंदा मारना चाहते हैं. मुझे बचा लो. उस समय हम दोनों बाहर थे. रिपोर्ट के अनुसार उसी समय पति लोकेश, ससुर महेन्द्र, सास रतन ने विवाहिता को पकड़कर उसके साथ मारपीट की और उसको जबरदस्ती टॉयलेट वाला एसिड पिला दिया.

पत‍ि लोकेश ने घर से बाहर न‍िकाल द‍िया 

इससे उसकी हालात खराब हो गई. ऐसी हालत में भी पति लोकेश ने उसको घर से बाहर निकाल दिया. उनकी बेटी क‍िसी तरह अपने भाई शंकर सेवग के पास कोटगेट सट्टा बाजार स्थित गणेश मंदिर पहुंची. वहां से अन्य परिवार वालों को इस बारे में जानकारी दी. उसे पीबीएम अस्पताल लेकर गये, जहां उसकी हालात गंभीर बनी हुई है. वो मौत और जिदंगी से लड़ रही है. जेएनवी थाना पुलिस ने पिता की रिपोर्ट पर सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच सीआई महेश कुमार को दे दी.

Related posts

महाकुंभ में घूम रहा था गैंगस्टर झुंझुनूं पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में दबोचा, फायरिंग कर था फरार

Report Times

गुजरात टाइटंस IPL 2022 के फाइनल में, राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हराया

Report Times

प्रधानमंत्री मोदी आज करेंगे देश को सम्बोधित

Report Times

Leave a Comment