Report Times
latestOtherकरियरजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजनीतिराजस्थानस्पेशल

जाट समाज की महापंचायत में कमेटी ने लिया निर्णय, 29 जून को नेशनल हाईवे किनारे करेंगे हुंकार रैली

REPORT TIMES : भरतपुर के धौलपुर, डीग और आसपास के क्षेत्रों में बुधवार को जाट समाज की महापंचायत (Jat Mahapanchayat) आयोजित की गई. इस महापंचायत में जाट समाज के प्रमुख लोगों ने भाग लिया और अपनी मांगों को लेकर चर्चा की. महापंचायत में निर्णय लिया गया कि 29 जून को नेशनल हाईवे स्थित डहरा मोड़ गांव (Dera Village More) में हुंकार रैली (Hunkar Rally) का आयोजन किया जाएगा.

इन 4 मांगों को लेकर आंदोलन

जाट आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक नेम सिंह फौजदार ने बताया कि जाट समाज चार मांगों को लेकर आंदोलन कर रहा है. इन मांगों में केंद्र की सरकारी नौकरियों में ओबीसी वर्ग में आरक्षण, 2015 से 2017 तक विभिन्न विभागों में चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति, महाराजा सूरजमल कल्याण बोर्ड का गठन और पूर्व आरक्षण आंदोलन के दौरान लगे मुकदमों को वापस लेना शामिल है.

12 जून को पहली नुक्कड़ सभा

महापंचायत में निर्णय लिया गया कि 29 जून को हुंकार रैली से पहले जाट समाज के गांव में नुक्कड़ सभा और मटकी में एक दाना और एक रुपया प्रत्येक घर से एकत्रित किया जाएगा. पहली नुक्कड़ सभा 12 जून को रूपवास में आयोजित की जाएगी. 25 से 29 जून के बीच डहरा मोड़ के आसपास के गांव में संपर्क किया जाएगा.

सीएम के नाम सौंपा गया ज्ञापन

महापंचायत के बाद डीग एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम चार मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया. जाट समाज के लोग अपनी मांगों को लेकर एकजुट हैं और हुंकार रैली के माध्यम से अपनी आवाज बुलंद करेंगे.

Related posts

चिड़ावा : क्षेत्र में तीन पॉजिटिव, दो पॉजिटिव शहर में

Report Times

APS स्कूल का हुआ भव्य शुभारंभ : एसडीएम संदीप चौधरी ने किया उद्घाटन

Report Times

नरहड़ दरगाह में डीएसपी शर्मा ने कहा,रमजान का महीना अकीदत का महीना, नेकनीयत पर चलते रहने का किया आह्वान

Report Times

Leave a Comment