Report Times
latestOtherटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशरेलवेस्पेशल

1 जुलाई से टिकट बुक नहीं कर पाएंगे ये लोग, रेलवे ने नियम में किया बड़ा बदलाव

REPORT TIMES : भारतीय रेलवे देश की लाइफलाइन है, ट्रेन के जरिए रोजाना करोड़ों पैसेंजर अपने गंतव्य तक पहुंचते हैं. पिछले काफी समय से रेलवे को रिजर्वेशन टिकट में धांधली की शिकायत मिल रही थी, जिसके चलते भारतीय रेलवे ने रिजर्वेशन टिकट बुक करने के नियम में बड़ा बदलाव किया है. अगर आपको रेलवे के इस नए नियम की जानकारी नहीं है तो फिर आप 1 जुलाई के बाद ऑनलाइन और विंडो से ट्रेन टिकट बुक नहीं करा सकेंगे. अगर आपको भी नए नियम के बारे में जानकारी नहीं है तो हम इसके बारे में आपको यहां विस्तार से बता रहे हैं.

टिकट बुकिंग के नियम में क्यों किया बदलाव?

इंडियन रेलवे को काफी समय से शिकायत मिल रही थी कि कुछ लोगों ने फर्जी IRCTC अकाउंट बनाए हैं और ये लोग इन अकाउंट के जरिए ब्लैक में टिकट बुक करते हैं. इसके साथ ही रेलवे को शिकायत मिली थी कि काउंटर पर दलाल सक्रिय रहते हैं जो ब्लैक में कंफर्म टिकट बुक कराते हैं. इसी के चलते इंडियन रेलवे ने IRCTC ऐप और काउंटर से रिजर्वेशन टिकट बुक कराने के नियम में बदलाव किया है.

IRCTC ऐप से ऐसे बुक होगी ट्रेन टिकट

धांधली और फर्जीवाड़ा को रोकने के लिए इंडियन रेलवे ने बड़ा कदम उठाया है. नए नियम के अनुसार अब IRCTC अकाउंट को आधार कार्ड से लिंक करना होगा, जिसके बाद ही आप इस ऐप की मदद से टिकट बुक कर सकेंगे. आपको बता दें ये नियम 1 जुलाई 2025 से देशभर में लागू होगा. इसलिए आपको भी समय रहते अपने IRCTC अकाउंट को आधार कार्ड से लिंक कर लेना चाहिए.

काउंटर से भी टिकट बुक करने के बदले नियम

IRCTC ऐप के साथ ही इंडियन रेलवे ने काउंटर से तत्काल टिकट की बुकिंग के नियम में भी बदलाव किया है. दरअसल अब आप तत्काल टिकट के फॉर्म पर जो मोबाइल नंबर लिखेंगे, उस नंबर पर तत्काल टिकट बुक होने से पहले OTP आएगा. जिसके बाद ही आपका तत्काल टिकट बुक होगा. रेलवे के अनुसार नियमों में इस बदलाव के बाद टिकट धांधली पर अंकुश लगेगा.

Related posts

कुसुम यादव बनीं जयपुर हेरिटेज नगर निगम की कार्यवाहक मेयर, निर्दलीय पार्षद को मिली कुर्सी

Report Times

गहलोत-पायलट में सुलह, कांग्रेस ने मानी सचिन की तीनों मांगे

Report Times

शिमला-मनाली से भी ज्यादा ठंडा राजस्थान का यह शहर, इतना पहुंचा तापमान

Report Times

Leave a Comment