Report Times
latestOtherकरियरजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजस्थानस्पेशलहनुमानगढ़

हनुमानगढ़ के महेश कुमार ने NEET UG 2025 में किया टॉप, सीकर में रहकर की थी पढ़ाई

REPORT TIMES : NEET UG परीक्षा 2025 में शामिल हुए लाखों अभ्यर्थियों का इंतजार खत्म हो गया है.NTA ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर NEET UG रिजल्ट 2025 जारी कर दिया है. जिसमें राजस्थान के हनुमानगढ़ के महेश कुमार ने पूरे देश में ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल कर प्रदेश का नाम रोशन किया है.

हनुमानगढ़ के महेश कुमार ने हासिल की रैंक 1 

हनुमानगढ़ के रहने वाले महेश कुमार ने सीकर में रहकर  नीट की तैयारी की थी. जिसके बाद उन्हें यह रैंक मिली है. उन्होंने परीक्षा में कुल 99.9999547 पर्सेंटाइल हासिल किए हैं. इसके साथ ही ऑल इंडिया टॉप-10 में कोटा की ऐलन के 3 छात्र हैं, जिन्होंने नाम रोशन किया है.

NTA ने जारी किया रिजल्ट

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ( NTA) ने NEET UG 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया. कैंडिडेट्स NTA की ऑफिशियल वेबसाइट exam.nta.ac.in/NEET पर लॉगिन करके NEET रिजल्ट 2025 देख सकते हैं और स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.इसके अलावा रिजल्ट neet.ntaonline.in या exam.nta.ac.in पर भी देखा जा सकता है.

पिछले साल टॉपर लिस्ट में राजस्थान ने मारी थी बाजी

नीट यूजी 2024 में टॉपर लिस्ट में सबसे ज्यादा राजस्थान के छात्र शामिल थे. उसके बाद महाराष्ट्र दूसरे नंबर पर था. टॉपर्स में लिस्ट में दिल्ली और यूपी के 2-2 छात्र, राजस्थान के 4 छात्र, बिहार का 1 छात्र, पंजाब का 1 छात्र, पश्चिम बंगाल का 1 छात्र, महाराष्ट्र के 3 छात्र और तमिलनाडु, केरल, चंड़ीगढ़ के 1-1 छात्र शामिल थे.

Related posts

गहलोत के राजभवन जाने की सूचना, इस्तीफे की लगाई जा रही अटकलें

Report Times

शहर में निकला आर एस एस का पथ संचलन

Report Times

संकट में जोशीमठ… क्या PM मोदी की महत्वाकांक्षी चारधाम परियोजना पर लगेगा ग्रहण?

Report Times

Leave a Comment