Report Times
latestOtherकार्रवाईक्राइमगिरफ्तारजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजस्थानस्पेशल

आप भी करते हैं ऑनलाइन बाइक बुकिंग तो हो जाइए सावधान! रैपिडो ड्राइवर ने की लूटपाट-मारपीट, 3 गिरफ्तार

REPORT TIMES : कहीं जाने के लिए ऑनलाइन बाइक या कैब बुकिंग बेहद आसान हो गई है. मोबाइल एप के जरिए मनमुताबिक जगह पहुंचना अब उतना मुश्किल नहीं रहा. इसी बीच ऐसे कई मामले भी सामने आ रहे हैं, जिसके बाद ऑनलाइन एप का इस्तेमाल परेशानी बढ़ा सकता है. ऐसा ही मामला उदयपुर में सामने आया,

जहां एक व्यक्ति के साथ रैपिडो राइडर बनकर बदमाशों के सहयोग से मारपीट और लूट की गई. परिवादी अशोक कुमार माली ने इस संबंध में शहर के सूरजपोल थाने में एफआईआर दर्ज करवाई. परिवादी ने बताया कि 6 जून की रात बाइक बुकिंग के बाद उसके साथ लूटपाट की घटना हुई. पुलिस ने इस मामले में अब 5 लोगों की गिरफ्तारी कर ली है.

 

पूरा मामला जानिए

प्रार्थी ने मामले के अगले दिन 7 जून को रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. रिपोर्ट के मुताबिक, 6 जून की रात करीब 11:30 बजे उसने रैपिडो बुक करवाई थी. इसके बाद एक बाइक राइडर आया और उसके साथ एक साथी भी मौजूद था. परिवादी ने बताया, “रात में दोनों मिलकर मुझे सुनसान इलाके में ले गए. वहां पर पहले से कई लोग मौजूद थे. सभी ने मिलकर उसके साथ मारपीट की. उसके रुपए और मोबाइल ले लिए.’

तकनीक की मदद से आरोपियों तक पहुंची पुलिस 

इस संबंध में प्रकरण संख्या 198/25 अन्तर्गत धारा 309(6), 115(2) बीएनएस में दर्ज कर जांच शुरू की गई. पुलिस एसपी योगेश गोयल के निर्देशानुसार एएसपी उमेश ओझा और सर्किल इंजार्ज छगन पुरोहित ने सुपरविजन किया. इस मामले की जांत सूरजपोल थानाधिकारी रतन सिंह की टीम ने की. पुलिस की जांच टीम ने तकनीकी सहयोग से प्रकरण का खुलासा करते हुए 3 आरोपियों को पकड़ा. आरोपियों की पहचान आजाद नगर (सेक्टर 3) निवासी मोतीलाल, भोपामगरी (सेक्टर 3) निवासी  मुकेश और आवासन मंडल कॉम्पलेक्स (बलीचा सब्जी मंडी) निवासी कृष्णा के रूप में हुई.

Related posts

UGC: राजस्थान के 14 विश्वविद्यालयों को UGC ने घोषित किया डिफॉल्टर, 7 सरकारी यूनिवर्सिटी के नाम भी शामिल, देखें पूरी सूची

Report Times

मणप्पुरम गोल्ड कंपनी के ऑफिस में डकैती: इंजीनियरिंग स्टूडेंट बनकर कमरा किराये पर लिया, 13 दिन रेकी करके की डकैती, पुलिस के हाथ खाली

Report Times

मार्च महीने में महंगाई ने तोड़ दी आम आदमी की कमर, पेट्रोल और दूध सहित इन चीजों के बढ़े दाम

Report Times

Leave a Comment