Report Times
latestOtherकार्रवाईक्राइमटॉप न्यूज़ताजा खबरेंधर्म-कर्मभरतपुरराजस्थानसोशल-वायरलस्पेशल

बेटी के वीडियो के बाद अब रिटायर्ड सैनिक पिता आए सामने, बोले- शादी के दो दिन बाद ही धर्म बदलने का बनाने लगा दबाव

REPORT TIMES : राजस्थान के खैरथल जिले के पडिसल गांव में ब्याही गई एक महिला ने दो दिन पहले, शनिवार 14 जून को अपने ससुराल पर धर्म परिवर्तन के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए आत्महत्या कर ली. मंजा नाम की 25 साल की इस महिला ने अपनी जान लेने से पहले एक वीडियो बनाया था जो वायरल हो रहा है. महिला ने भरतपुर जिले के बयाना स्थित तालिमपुर गांव में अपने पीहर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज करते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

पिता ने बताई आपबीती

मंजा की शादी 21 जनवरी 2025 को खैरथल के पडिसल निवासी लक्ष्मण सिंह के साथ हिंदू रीति रिवाज से हुई थी. आरोप लगाया जा रहा है शादी के कुछ ही दिन बाद ससुराल में उस पर धर्म बदलने के लिए दबाव डाला जाने लगा.

महिला के पिता उदय सिंह भूतपूर्व सैनिक हैं. उन्होंने बताया,”मेरी बच्ची से 5-7 दिन बाद ही कहा कि ईसाई धर्म अपनाना पड़ेगा. वो जब पूजा कर रही थी तो देवी देवताओं की तस्वीरों और मूर्तियों को लात मारकर फेंक दिया. मेरी बेटी ने उनसे कहा कि उन्होंने उनके पिता को धोखा देकर शादी की है. लेकिन उन्होंने धर्म परिवर्तन करवानेवाले 10-15 लोगों को बुला लिया और यातना देने लगे. उससे कहा कि हम ईसाई बन चुके हैं, और अगर तुम भी ईसाई नहीं बनती तो हम तुम्हें छोड़ देंगे. फिर मेरा बेटा मेरी बेटी को वापस ले आया. वो बहुत बुरे हाल में थी.”

उदय सिंह ने बताया कि बाद में उन्होंने लक्ष्मण सिंह से पूछताछ की तो उसने बयाया कि उसने ईसाई धर्म अपना लिया है और अब रिश्ता तोड़ सकते हैं लेकिन धर्म नहीं छोड़ सकते.

सुसाइड से पहले बनाया वीडियो

इसके बाद 13 जून को महिला के ससुराल में पंचायत की गई लेकिन उस दिन ससुराल के सारे लोग गांव छोड़कर भाग गए. इसके अगले ही दिन 14 जून को मंजा देवी ने आत्महत्या कर ली. मंजा ने मरने से पहले रोते हुए एक वीडियो बनाया जिसमें उसने साथ यातना का आरोप लगाते हुए अपने पति और अन्य आरोपियों को सख्त सज़ा देने की मांग की है.

Related posts

पूर्वोत्तर में चीन को मिलेगा करारा जवाब, जिनपिंग की यात्रा से पहले अरुणाचल में ITBP की 4 और बटालियन की होगी तैनाती

Report Times

सूरजगढ़ : पांच किलो गांजे के साथ एक अधेड़ गिरफ्तार

Report Times

नरेश मीणा नंगे पैर करेंगे जनक्रांति यात्रा, बोले- चाहे पैरों में छाले पड़े या बदन की चमड़ी उतर जाए

Report Times

Leave a Comment