Report Times
latestOtherजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंमौैसमराजस्थानस्पेशल

राजस्थान में 7 दिन पहले मानसून की एंट्री, कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट; इस सीजन जमकर बरसेंगे बादल

REPORT TIMES : राजस्थान में इस बार सात दिन पहले ही मानसून की एंट्री हो गई है. आमतौर पर 25 जून के आसपास पहुंचने वाला मानसून बुधवार को सात दिन पहले ही प्रदेश में सक्रिय हो गया है. इसके बाद राज्य के दक्षिण और दक्षिण-पूर्वी हिस्सों से प्रवेश करते हुए मानसून ने पहले ही दिन प्रदेश के आधे से ज्यादा जिलों को कवर कर लिया है. मानसून के चलते उदयपुर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, झालावाड़, बारां, सिरोही, बाड़मेर, जोधपुर, जयपुर, अजमेर और भीलवाड़ा में अच्छी बारिश दर्ज की गई है.

भरतपुर के कामां में सबसे ज्यादा बारिश

बीते चौबीस घंटे में राज्य के पूर्वी हिस्सों के कई इलाकों में मध्यम से भारी बारिश हुई. इस दौरान भरतपुर के कामां में सबसे अधिक 101 मिलीमीटर बारिश हुई. राज्य में मानसून की एंट्री के साथ साथ हाड़ौती में भी बारिश का दौर शुरू हो गया है. जवाहर सागर डेम क्षेत्र के कैचमेंट इलाके में बारिश होने के चलते कोटा बैराज का एक गेट खोलकर 3700 क्यूसेक पानी छोड़ा गया.

इस बार जमकर होगी बारिश

प्रशासन ने संभावित जलभराव को देखते हुए एहतियातन यह कदम उठाया है. मौसम विभाग के निदेशक डॉ. राधेश्याम शर्मा के अनुसार, राज्य में 1 से 17 जून तक 34.6 मिमी औसत बारिश हो चुकी है, जो सामान्य से 63 प्रतिशत ज्यादा है. इस बार मानसून में औसत से अधिक वर्षा की संभावना है.

इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

जयपुर मौसम केंद्र ने राज्य के अनेक भागों में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी भी जारी की गई है. आगामी दो से तीन दिन में राज्य के कुछ और भागों में मानसून के आगे बढ़ने की संभावना है. 18 से 20 जून के दौरान उदयपुर, कोटा संभाग में कहीं-कहीं भारी व कहीं-कहीं अति भारी बारिश होने की संभावना है.

जयपुर, अजमेर व भरतपुर संभाग में भी में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है. पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में 21 से 23 जून के दौरान बारिश की गतिविधियों में और बढ़ोतरी होने व पुनः कोटा, भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी व अति भारी बारिश होने की संभावना है.

Related posts

चिड़ावा : ईओ की गफलत दुकानदार को पड़ रही भारी

Report Times

पांडालों में विराजे गजानन : गौरी के नंदा के गूंजे जयकारे

Report Times

नया सियासी अध्याय वसुंधरा का ‘एक जुट, नो गुट’ नारा भाजपा में मंथन शुरू

Report Times

Leave a Comment