चिड़ावा। शहर के सबसे व्यस्त इलाके पुरानी तहसील रोड चैन स्नेचिंग की घटना हो गई। शाम करीब पांच बजे चिड़ावा निवासी मंजू देवी बाजार में खरीददारी के लिए आई थी। वे पुरानी तहसील रोड से अपनी बेटी के साथ कबूतर खाना बस स्टैंड की ओर आ रही थी। इसी दौरान बाइक पर दो युवक आए।
उन्होंने कुछ देर उनकी रेकी की और उसके बाद एक युवक ने महिला के गले में पहनी हुई सोने की चैन तोड़ी और मुंह में डाल ली। उसके बाद तेजी से बाइक चलाते हुए युवक फरार हो गए। महिला चिल्लाई तो लोग जमा हो गए। पुलिस आई और पास के सीसीटीवी खंगाले। जिसमें पूरा घटनाक्रम रिकॉर्ड हो गया। युवक जिस बाइक से आए थे उसमें आगे नंबर प्लेट भी नहीं लगी थी। इधर इस मामले में महिला ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस इस मामले में आरोपियों की तलाश कर रही है।