Report Times
latestOtherकार्रवाईटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशयुद्धविदेशसेनास्पेशल

ईरान ने इजराइल में सोरोका अस्पताल पर बैलिस्टिक मिसाइल से किया हमला, रोते और चिल्लाते दिखे मरीज

REPORT TIMES : इजराइल के साथ जारी संघर्ष में ईरान ने गुरुवार को दक्षिणी इजरायल में सोरोका मेडिकल सेंटर को निशाना बनाया. मेडिकल सेंटर पर हुए हमले में कई लोगों के घायल होने के उम्मीद है. हमले के बाद इजराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने ईरान से भारी कीमत वसूलने की कसम खाई. इजरायल सरकार के प्रवक्ता के अनुसार गुरुवार की सुबह दक्षिणी इजराइल में सोरोका मेडिकल सेंटर पर ईरानी मिसाइल से हमला हुआ, जिसमें कई लोग घायल हुए और बड़ा नुकसान हुआ. एएफपी के अनुसार बचाव अधिकारियों ने कहा कि ईरानी मिसाइल हमले के बाद इजराइल में कम से कम 47 लोग घायल हो गए.

इजराइली मीडिया ने इमारत के अंदर अफरा-तफरी के दौरान खिड़कियों के उड़ जाने और सुविधा से घना काला धुआं उठते हुए वीडियो प्रसारित किए. इसके बाद के कई वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए. इन वीडियो में भी तबाही दिखाई गई है.

रोते और चिल्लाते देखे मरीज

इजराइल के आधिकारिक एक्स अकाउंट से शेयर की गई क्लिप में अस्पताल के कर्मचारियों को धुएं से भरे गलियारों से भागते हुए देखा जा सकता है, जबकि कांच के टुकड़े फर्श पर बिखरे पड़े हैं. वहीं, वीडियो में टूटी खिड़कियों, बेंचों और कुर्सियों का मलबा भी बिखरा हुआ दिखाई दे रहा है. इतना ही नहीं वीडियो में अस्पताल के कर्मचारियों और मरीजों को हमले के बाद रोते और चिल्लाते हुए भी दिखाया गया है.

‘हम चुप नहीं बैठेंगे’

इसको लेकर विदेश मंत्रालय की ओर से संचालित आधिकारिक स्टेट ऑफ इजराइल अकाउंट पर पोस्ट किया गया. “ईरानी शासन ने बीरशेबा में सोरोका अस्पताल को बैलिस्टिक मिसाइल से निशाना बनाया. यह एक प्रमुख मेडिकल सेंटर था. हम चुप नहीं बैठेंगे. हम अपने लोगों की रक्षा के लिए जो करना चाहिए, वह करते रहेंगे.”

नेतन्याहू ने अस्पताल पर हमले की निंदा की

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमले की निंदा करते हुए कहा, “आज सुबह ईरान के आतंकवादी तानाशाहों ने बीरशेबा के सोरोका अस्पताल और मध्य इजराइल में लोगों पर मिसाइलें दागीं.” सोरोका अस्पताल के अलावा ईरानी मिसाइलों ने तेल अवीव में एक आवासीय ऊंची इमारत सहित अन्य क्षेत्रों पर हमला किया. तेल अवीव के एक अस्पताल ने बताया कि 16 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से तीन गंभीर रूप से घायल हैं.

रिपोर्ट के अनुसार, सोरोका अस्पताल में 1,000 से अधिक बिस्तर हैं और यह देश के दक्षिणी क्षेत्र मे लगभग 10 लाख लोगों को सेवा प्रदान करता है. गौरतलब है कि सोरोका पर यह हमला ईरान के अराक वॉटर न्यूक्लियर रिएक्टर पर इजराइल द्वारा नए हमले शुरू करने के कुछ ही घंटों बाद हुआ है, जिससे एक हफ़्ते से चल रहा संघर्ष और बढ़ गया है.

Related posts

BP की प्रॉब्लम है तो घर में रखो इनको’- चुटकी बजाकर DM ने बुजुर्ग व्यक्ति को हड़काया तो सोशल मीडिया पर भड़क उठे लोग

Report Times

मेहर कटारिया बने कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष

Report Times

आधे राजस्थान में  बारिश-ओले गिरने की चेतावनी

Report Times

Leave a Comment