Report Times
latestOtherकार्रवाईक्राइमजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजस्थानसोशल-वायरलस्पेशल

ऑनलाइन गेम में दोस्ती, इंस्टाग्राम पर बातचीत, फिर AI से बनाया अश्लील वीडियो; डिप्रेशन में चली गई 15 साल की बच्ची

REPORT TIMES : आजकल बच्‍चे तक के हाथ में स्‍मार्टफोन पहुंच गए हैं. बच्चा, युवा, बुजुर्ग और तमाम लोग सोशल मीडिया पर च‍िपके रहते हैं. फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसी एप्लीकेशन से दूर बैठे अनजान शख्स से भी दोस्ती कर लेते हैं. और कभी-कभी ये दोस्‍ती महंगी पड़ जाती है. जयपुर के एक शख्‍स ने 19 अप्रैल को शिप्रा पथ थाने में एक मुकदमा दर्ज कराया. उसने पुल‍िस को बताया क‍ि 15 साल की उनकी बेटी 10वीं कक्षा में पढ़ती है. उनकी बेटी की सेशल मीड‍िया इंस्‍टाग्राम पर ऑनलाइन गेम‍िंग के जर‍िए प्रवीण नाम के एक अनजान शख्स से दोस्ती हुई. देखते ही देखते आरोपी के कई इंस्टाग्राम ग्रुप में ऐड हो गई. प्रवीण नाम के इस अनजान शख्स ने इंस्टाग्राम पर कई फर्जी अकाउंट से बना रखे थे.

बेटी का अश्‍लील वीड‍ियो बनाया 

शख्‍स से शुरू में ठीक से बात की. इसके बाद जमकर अश्लील गालियां देने लगा. जब उनकी बेटी ने सोशल मीड‍िया से ब्‍लाक कर द‍िया तो दूसरे अकाउंट से मैसेज आने लगा. हद तो तब हो गई, जब प्रवीण ने उनकी बेटी और उनकी फोटो इंस्टाग्राम से चुराकर काट छांट कर अश्लील फोटो वीडियो बना डाली. एआई की मदद से अश्‍लील रील बनाकर ब्‍लैकमेल करने लगा.

सोशल मीड‍िया पर वीड‍ियो क‍िया वायरल 

इसके बाद कई सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पीड़िता और उसके पिता की AI से बनी अश्लील फोटो वीडियो वायरल भी कर दी. पोस्ट में ल‍िखा कि इस युवक ने लड़की के साथ रेप किया है. इस शर्मनाक हरकत से बच्‍ची इस कदर अवसाद में आ गई की स्कूल जाना तक छोड़ दिया. यहां तक की बदमाशों ने पीड़िता की मां के साथ रेप करने की धमकी दे डाली. बच्ची घबरा गई और गुमसुम रहने लगी. हालात ऐसे होने लगी की सुसाइड करने पर आमदा हो गई.

बदमाशों ने पीड़िता की मां के साथ रेप करने की धमकी दे डाली. बच्ची घबरा गई और गुमसुम रहने लगी. हालात ऐसे होने लगी की सुसाइड करने पर आमदा हो गई.

स्‍कूल जाना छोड़ा और गुमसुम रहने लगी बच्ची

बेटी स्कूल नहीं जा रही थी. गुमसुम और तनाव में देखकर मां ने कई बार चुप रहने का कारण पूछा. बेटी ने कुछ नहीं बताया. लगातार मोबाइल पर एक्टिव रहने के कारण मां को अपनी बेटी पर शक हुआ.  जैसे ही मां ने अपनी बेटी की मोबाइल फोन को चेक किया तो होश उड़ गए. इंस्टाग्राम पर और मोबाइल पर यह बदमाश पीड़िता को ब्लैकमेल कर रहे थे. रोते-बिलखते हुए बेटी ने अपनी मां को पूरी आपबीती बताई. इसके बाद बच्‍ची के प‍िता ने शिप्रा पथ थाने मुकदमा दर्ज कराया.

आरोप‍ियों को गुजरात और द‍िल्‍ली से दबोचा

 

पुलिस ने आरोपियों की तलाश में जांच पड़ताल शुरू की. इंस्टाग्राम पर बनाई गई सभी आईडी फर्जी निकली. इन सभी इंस्टाग्राम आईडी पर जॉइंट किए गए मोबाइल नंबर भी फर्जी थे. साइबर और टेक्निकल टीम की मदद से पुलिस के हाथ क्लू लगा. साइबर एक्सपर्ट्स की मदद से जयपुर की शिप्रा पथ थाना पुलिस की टीम बदमाशों की तलाश में गुजरात दिल्ली राजस्थान के जालौर जिले में पहुंची.  पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए एक बाल अपचारी को गुजरात से और एक 20 वर्षीय आरोपी वंश राणा को दिल्ली से दबोच लिया.

कई लड़क‍ियों को ब्‍लैकमेल करते थे

शिप्रा पथ थाने के SHO राजेंद्र गोदारा ने बताया क‍ि पॉक्सो और आईटी एक्ट की धाराओं में गिरफ्तार किए गए आरोपी से मोबाइल फोन जब्त कर ल‍िए गए. पुलिस ने जब आरोपियों का मोबाइल फोन चेक किया तो पता चला क‍ि कई अन्य लड़कियों को भी ये बदमाश ब्लैकमेल कर उनका शोषण कर रहे थे.  उम्र भले ही इन बदमाशों की कम हो लेकिन इरादे इन बदमाशों के बेहद ही खौफनाक थे.

फर्जी स‍िम से चलाते थे सोशल मीड‍िया 

जांच में पता चला कि आरोपी दूसरे फर्जी सिम कार्ड के जरिए और दूसरे इंटरनेट डोंगल के जरिए सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते थे. जांच में यह भी सामने आया है कि पीड़िता की एक सोशल मीडिया फ्रेंड के कहने पर ही इन आरोपियों ने सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी बनाकर अश्लील कंटेंट तैयार किया था, ताकि पीड़िता को सबक सिखाया जा सके. हालांकि इस पूरे गिरोह में युवती समेत अन्य लोग भी शामिल हैं.

कोर्ट ने आरोपी को नहीं दी जमानत 

पुलिस टेक्निकल टीम की मदद से सभी आरोपियों की तलाश कर रही है. पुलिस ने पूरे मामले में जब आरोपी वंश राणा को कोर्ट में पेश किया, तो कोर्ट ने भी इसे बेहद गंभीर माना. कोर्ट ने इस मामले में आरोपी को रिमांड पर लेकर उसकी जमानत को खारिज कर दिया.

पढ़ने में होश‍ियार थे आरोपी, सोशल मीड‍िया पर बि‍गड़े  

शिप्रा पथ थाने के SHO राजेंद्र गोदारा ने बताया क‍ि आरोपी वंश राणा और निरुद्ध किया गया नाबालिग पढ़ाई में बेहद इंटेलीजेंट था. स्कूल टॉपर का था. मोबाइल यूज करने और ज्यादातर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने के कारण पढ़ाई में फिसड्डी हो गया. और धीरे-धीरे अपराध के जाल में फंस गया. लेकिन सबसे ज्यादा जरूरी है माता-पिता को अपने बच्चों पर नजर रखने की. कहीं आपके बच्चे सोशल मीडिया की आड़ में किसी अनजान शख्स से दोस्ती तो नहीं कर रहे हैं, वरना आपका बच्चा या बच्ची भी ऐसी अपराधियों के शिकार हो सकते हैं.

Related posts

जयपुर में जहर खाने से विवाहित महिला की मौत:दहेज के लिए करते थे परेशान , पति मारने की धमकी देता था

Report Times

राजस्थान में अवैध बजरी माफियाओं द्वारा एक युवक को ट्रैक्टर ट्राली से रौंद कर मौत के घाट उतारा, सामने आया CCTV फुटेज

Report Times

जन संबल जन विश्वास उत्सव के प्रचार रथ को किया रवाना

Report Times

Leave a Comment