Report Times
latestOtherकरियरजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजस्थानस्पेशल

स्कूल लेक्चरर एवं प्रशिक्षक परीक्षा 2024 में अभ्यर्थियों में दिखी उत्साह की कमी, पहले दिन 90 हजार से ज्यादा छात्र नहीं हुए शामिल

REPORT TIMES : राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा आयोजित स्कूल व्याख्याता एवं कोच (माध्यमिक शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा 2024 का आगाज सोमवार 23 जून से हो गया. यह परीक्षा 4 जुलाई तक चलेगी, जिसमें कुल 2202 पदों के लिए राज्य भर में 6 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. परीक्षा के सुचारु संचालन हेतु प्रदेश के 15 जिलों में कुल 909 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.

परीक्षा को चार समूहों में किया जा रहा है आयोजित

अभ्यर्थियों की अधिक संख्या को ध्यान में रखते हुए परीक्षा को चार समूहों में आयोजित किया जा रहा है. आज परीक्षा की पहली पारी में सामान्य ज्ञान (जनरल अवेयरनेस एवं जनरल स्टडीज – ग्रुप A) का पेपर सुबह 10:00 बजे से 11:30 बजे तक आयोजित हुआ. दूसरी पारी में परीक्षा दोपहर 2:30 बजे से 5:00 बजे तक होगी. आयोग द्वारा स्पष्ट किया गया था कि अभ्यर्थी परीक्षा शुरू होने से 60 मिनट पूर्व तक ही केंद्र में प्रवेश कर सकते हैं. परीक्षा के पहले दिन की उपस्थिति रिपोर्ट भी RPSC द्वारा जारी की गई। कुल 2,90,730 अभ्यर्थियों में से 1,98,327 ने परीक्षा में भाग लिया, जिससे कुल उपस्थिति 68.22% रही.

किस जिले में कितनी उपस्थिति रही

सबसे अधिक उपस्थिति जोधपुर (76.92%), कोटपूतली-बहरोड़ (76.90%) और भरतपुर (76.30%) जिलों में दर्ज की गई.वहीं सबसे कम उपस्थिति हनुमानगढ़ (58.35%) में दर्ज हुई. इसके बाद उदयपुर (66.45%) और अजमेर (65.93%) में कम उपस्थिति देखी गई. जयपुर जिले में सबसे अधिक 73,296 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 42,771 परीक्षा में शामिल हुए. आयोग ने यह भी स्पष्ट किया कि आगामी दिनों की परीक्षाओं के लिए भी विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं और अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई और कई अभ्यर्थियों ने पहला पेपर संतोषजनक बताया.

Related posts

प्रीमियम बढ़ने से बीमा कंपनियों की हुई चांदी

Report Times

यूनिवर्सिटी के मेस के खाने में मिला मरा हुआ चूहा, खाना खाने के बाद बिगड़ी छात्रों की तबीयत

Report Times

भाजयुमो का वरिष्ठ कार्यकर्ता सम्मान समारोह:प्रदेशाध्यक्ष ने कांग्रेस पर बोल हमला, कहा- कांग्रेस सरकार प्रदेश में फैला रही धार्मिक उन्माद, कानून व्यवस्था पूरी तरह से फेल

Report Times

Leave a Comment