Report Times
latestOtherआरोपजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजनीतिराजस्थानस्पेशल

कांग्रेस नेता का धारीवाल पर बड़ा आरोप, बोले- ये बिक गए थे, इस लिए हार गए प्रह्लाद गुंजल

REPORT TIMES ;कोटा कांग्रेस में इन दिनों बवाल मचा हुआ है. शहर कांग्रेस जिलाध्यक्ष रविंद्र त्यागी का कोटा उत्तर से कांग्रेस विधायक शांति धारीवाल पर दिया गया बयान वायरल हो गया है, जिससे सियासत गरमा गई है. पूर्व मंत्री धारीवाल के खास माने जाने वाले त्यागी इस वायरल वीडियो में लोकसभा चुनाव 2024 में कोटा-बूंदी सीट पर शांति धारीवाल के कांग्रेस के खिलाफ काम करने की बात कह रहे हैं, जिससे पार्टी प्रत्याशी प्रहलाद गुंजल को हार का सामना करना पड़ा. वीडियो में त्यागी कहते नजर आ रहे हैं कि चुनाव में कांग्रेस नेताओं पर कई तरह के दबाव आए थे और कांग्रेस नेता बिक गए थे.

वीडियो वायरल के बाद हंगामा 

वायरल वीडियो में जिलाध्यक्ष रविंद्र त्यागी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते नजर आ रहे हैं. इस दौरान वीडियो में कांग्रेस प्रत्याशी प्रहलाद गुंजल भी दिखाई दे रहे हैं. हालांकि इस वायरल वीडियो पर जिलाध्यक्ष रविंद्र त्यागी का कहना है कि यह वीडियो बहुत पुराना है और ऐसा कुछ नहीं है. उन्होंने कहा कि वे 50 साल से कांग्रेस से जुड़े हुए हैं और कांग्रेस के सच्चे सिपाही हैं.

 

इस पूरे मामले पर पूर्व मंत्री शांति धारीवाल ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है, लेकिन स्थानीय कांग्रेस नेताओं ने वायरल वीडियो में दिए गए त्यागी के बयानों पर कड़ी आपत्ति जताई है.

कांग्रेस नेता बोले- जिला अध्यक्ष द्वारा लगाए गए आरोप निराधार

कांग्रेस नेता मेयर मंजू मेहरा, उप महापौर सोनू कुरैशी, पीसीसी सदस्य डॉ. जफर मोहम्मद और कांग्रेस नेता राजेंद्र सांखला ने इस मामले में संयुक्त बयान जारी किया है. उन्होंने कहा कि जिला अध्यक्ष द्वारा लगाए गए आरोप निराधार हैं. इन नेताओं का कहना है कि पूर्व मंत्री शांति धारीवाल ने लोकसभा चुनाव में अपनी विधानसभा सीट कोटा उत्तर से कांग्रेस प्रत्याशी प्रहलाद गुंजल को 11,000 वोटों से बढ़त दिलवाई थी,

जबकि विधानसभा चुनाव में वे स्वयं केवल 2,400 वोट से ही चुनाव जीत पाए थे. ऐसे में उनके खिलाफ लगाए गए आरोप तथ्यहीन हैं.

कांग्रेस के दुसरे नेताओं ने बयान जताई आपत्ति 

स्थानीय कांग्रेस नेताओं ने जिला अध्यक्ष रविंद्र त्यागी से यह भी मांग की है कि यदि उनके अनुसार कांग्रेस नेता बिके थे तो उन नेताओं के नाम सार्वजनिक करें. नेताओं ने कहा कि इस तरह के आरोप लगाकर पार्टी को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है और इससे कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भ्रम की स्थिति पैदा हो रही है. साथ ही यह भी कहा गया कि इस तरह के गैर-जिम्मेदाराना बयानों से पार्टी की छवि धूमिल होती है और अनुशासनहीनता की स्थिति बनती है.

Related posts

ब्रिक्स समिट में हुई मोदी-जिनपिंग की मुलाकात, सीमा विवाद पर हुई बात?

Report Times

राजस्थान में हाई अलर्ट के बीच IRS अधिकारी के ठिकानों पर CBI का छापा, जयपुर समेत 11 जगहों पर चला सर्च

Report Times

फिर से पोषाहार मिलने लगा है।

Report Times

Leave a Comment