Report Times
latestOtherजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजनीतिराजस्थानस्पेशल

नेहरू, इंदिरा… राहुल गांधी ने सिर्फ गरीबी हटाओ का नारा दिया, सीएम भजनलाल का कांग्रेस पर हमला

REPORT TIMES : राजस्थान में मंगलवार (24 जून) से पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय सम्बल पखवाड़ा शुरू हो गया, जो 9 जुलाई तक चलेगा. दूदू से पखवाड़े की शुरुआत करते हुए सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि यह बड़े सौभाग्य की बात है कि पखवाड़े की शुरुआत दूदू से की गई है. किसान मजदूर सशक्त नहीं होगा. तब तक देश की प्रगति अधूरी मानी जाएगी. यह पखवाड़ा अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति को सशक्त करने का एक मंच है. इस दौरान सीएम भजनलाल ने खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग के तहत लाभार्थियों को सर्टिफिकेट दिया.

लाभार्थियों को सौंपा चेक

इसके अलावा कृषि और उद्यानिकी विभाग के तहत मिनी स्प्रिंकलर के लाभार्थियों को चेक दिया गया. सीएम ने राजस्व विभाग के तहत समझाइस के मामलों में आपसी सहमति से सुलझे मामलों के चलते लाभार्थियों को बंटवारा पत्र सौंपा. मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने कहा कि पखवाडे के पहले ही दिन भाइयों का झगड़ा मिटा और परिवार में 10 साल बाद खुशियां लौटी हैं.

उन्होंने कहा कि हमारी माताओ को पट्टा देने का काम भी हमने किया है. आपके पास पट्टा लोन अवश्य मिलेगा. संकल्प पत्र को लेकर कहा कि हम विश्वास दिलाते हैं कि एक-एक संकल्प को पूरा किया जाएगा. किसान की अगर खेती अच्छी होगी. खुशहाल रहेगा तो बारिश के पानी को इकट्ठा करना होगा. पखवाड़े की शुरुआत के दौरान मुख्यमंत्री ने फिर कांग्रेस पार्टी पर हमला बोला.  सीएम ने कहा कि कांग्रेसी कहते हैं, मुख्यमंत्री रुकता भी नहीं है. मैं रुकने के लिए नहीं, बल्कि मजदूर किसान भाइयों के कार्यों को पूरा करने के लिए हूं. हमारी माता बहनों को पट्टा देने का काम हमारी सरकार ने किया है. ताकि उनका जीवन स्तर ऊंचा उठ सके.

कांग्रेस ने जितना 5 साल में किया, हमने डेढ़ साल में कर दिया

सीएम भजनलाल ने कहा कि प्रदेश में 10 करोड़ पेड़ लगाए जाएंगे. प्रदेश के बुजुर्गों के कल्याण के लिए केंद्र और राज्य सरकार की योजनाएं लगातार चल रही है. कांग्रेस ने 5 साल में जितना काम किया. हमने डेढ़ साल में कर दिखाया. हम बातें नहीं करते काम करते हैं. हम किसान के दर्द को जानते हैं. गरीब की पीड़ा को जानते हैं. महिला की पीड़ा को जानते हैं. युवाओं के मन की बात जानते हैं. हमने डेढ़ साल में 12000 किलोमीटर सड़क निर्माण किया, जबकि कांग्रेस सरकार ने मात्र 3400 किलोमीटर में सड़क बनाई थी.

हमने 1300 से ज्यादा गांव को सड़क से जोड़ने का काम किया है. कांग्रेस की नाकामी का आलम तो यह है कि हम जहां हाथ लगाते हैं. वहां पिछली सरकार की नाकामी नजर आती है. हम सब संकल्प ले कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास का उजियारा पहुंचाएं. कांग्रेस ने हमेशा गरीबी हटाओ का नारा दिया. नेहरू, इंदिरा, राजीव, सोनिया और अब राहुल सिर्फ नारा दे रहे हैं, लेकिन कभी उनका गरीब से वास्ता नहीं रहा. गरीब के उत्थान का काम किया तो केवल नरेंद्र मोदी ने.

कांग्रेस के लोग केवल सपने दिखाते हैं सपने जो समझ में नहीं आते हैं. समझ में नहीं आता है, कांग्रेस के लोग कहते हैं कि आलू से हम सोना बना देंगे, लेकिन भाई यह मशीन हमारे पास नहीं है. यदि किसान को पानी मिल गया तो किसान जमीन से सोने पैदा कर लेगा.

Related posts

दो दुकानों में हुई चोरी : दो दुकानों में छत का गेट तोड़कर अंदर घुसे चोर, करीब 17- 18 हजार नगदी चुरा ले गए चोर

Report Times

ठाकरे गुट की शाखा पर BMC ने चलवाया बुलडोजर, कार्यालय अवैध होने का दावा, ठाकरे गुट ने कहा सब झूठ

Report Times

‘नन्नू मैं दुनिया छोड़ रही हूं, लेकिन आपको नहीं…’ प्यार नहीं मिला तो लड़की ने किया सुसाइड

Report Times

Leave a Comment