Report Times
latestOtherकार्रवाईक्राइमगिरफ्तारजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजस्थानस्पेशल

ग्राम विकास अधिकारी 5000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार, प्रोबेशन पूरा होने में बाकी था एक महीना

REPORT TIMES : राजस्थान में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने मंगलवार को एक और बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. एसीबी ने डूंगरपुर में एक ग्राम विकास अधिकारी को 5 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार किया. जानकारी के अनुसार, पीएम आवास की दूसरी और तीसरी किस्त जारी करने की एवज में रिश्वत की मांग की थी. आरोपी ग्राम विकास अधिकारी से एसीबी की टीम पूछताछ कर रही है.

पीएम आवास के लिए मांगी रिश्वत

डूंगरपुर एसीबी चौकी प्रभारी रतनसिंह राजपुरोहित  ने बताया कि एसीबी चौकी को 19 जून को वागदरी निवासी एक परिवादी ने शिकायत की थी. जिसमें उसने बताया था कि उसकी पत्नि के नाम से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर मिला है, पीएम आवास योजना की पहली किश्त 15,000 रुपये आ गई थी.

बाकाी किश्त की रकम बैंक खाते में आना बाकी था. जिस पर वागदरी पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी रितीक पटेल पीएम आवास योजना की दूसरी व तीसरी किश्त जारी करवाने के लिए 15 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा था. जिस पर एसीबी की टीम ने शिकायत का सत्यापन करवाया.

प्रोबेशन पूरा होने में बाकी था 1 महीना

इस पर आरोपी द्वारा परिवादी से एडवांस में 5000 रुपये की रिश्वत व दूसरी किश्त आने के बाद 10,000 रूपये लेने की सहमति देने की पुष्टि हुई. इसके बाद एसीबी की टीम ने आज ग्राम विकास अधिकारी को ट्रैप करने के लिए जाल बिछाया और पंचायत में ही परिवादी से 5 हजार रुपए की राशि लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया. बड़ी बात है कि आरोपी ग्राम विकास अधिकारी का सरकारी नौकरी में प्रोबेशन पूरा होने में सिर्फ 1 माह ही शेष था.

Related posts

राजस्थान के जयपुर में ह्यूमन ऑर्गन ट्रैफिकिंग केस का बांग्लादेश से निकला कनेक्शन, कंपनी के डायरेक्टर समेत कई गिरफ्तार

Report Times

कथावाचक प्रदीप म‍िश्रा का जारी रहेगी कथा , समय में क‍िया गया बदलाव

Report Times

Date of admission: राजस्थान के महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में एडमिशन की डेट बढ़ी, जानिए कब तक कर सकेंगे आवेदन?

Report Times

Leave a Comment