Report Times
latestOtherकरियरजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजनीतिराजस्थानस्पेशल

भजनलाल Vs गहलोत: समय, तारीख और जगह तय कर लें… टीकाराम जूली ने स्वीकारा सीएम का चैलेंज

REPORT TIMES : राजस्थान की सियासत में अब सरकार और विपक्ष के बीच सीधे आमने-सामने बहस की चुनौती गूंज रही है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के “डेढ़ साल बनाम पांच साल” के कार्यकाल की तुलना वाले बयान पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने पलटवार करते हुए चैलेंज स्वीकार कर लिया है. नेता प्रतिपक्ष जूली ने कहा कि मुख्यमंत्री विधानसभा में पूछे गए सवालों का जवाब तक नहीं दे पाए और अब डेढ़ साल और पांच साल की तुलना की चुनौती दे रहे हैं.

‘जनता के सामने साफ हो जाएगा’

जूली ने कहा कि सीएम साहब हम आपका चैलेंज स्वीकार करते हैं. आप समय, तारीख और जगह तय कर लें. जनता के सामने सब कुछ साफ हो जाएगा. जूली ने आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार जनता से जुड़े सवालों से भाग रही है और मुद्दों पर बात करने की बजाय तुलना और प्रचार की राजनीति कर रही है.

सीएम ने कांग्रेस को दिया था बहस का चैलेंज

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने एक दिन पहले भाजपा दफ्तर में आयोजित कार्यक्रम में कहा था कि कांग्रेस सरकार के पांच साल और भाजपा सरकार के डेढ़ साल के कार्यकाल की तुलना जनता के सामने रखी जानी चाहिए. उन्होंने कांग्रेस को खुली बहस की चुनौती दी थी. इसके बाद विपक्ष ने सीएम के बयान पर सियासी मोर्चा खोल दिया है और सीधी बहस की चुनौती को सार्वजनिक मंच पर ले जाने की बात कही है.

डोटासरा ने कहा- पहले ट्वीट करना तो ठीक से सीख लें

सीएम के बहस की चुनौती पर सबसे पहले पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने पलटवार को किया था. अब नेता प्रतिपक्ष ने सीएम को बहस करने के लिए आमंत्रित किया है. डोटासरा ने सीएम के बहस की चुनौती पर पलटवार करते हुए कहा था कि मुख्यमंत्री भजनलाल कहते हैं कि उन्होंने डेढ़ साल में वो काम कर दिए जो कांग्रेस पांच साल में नहीं कर पाई और अब ट्विटर पर मुकाबला करने की बात करते हैं. पहले ट्वीट करना तो ठीक से सीख लें, फिर बहस करें. 11 साल में मोदी सरकार ने एक भी वादा पूरा नहीं किया.

Related posts

पिलानी के फिजिशियन का दावा : मेफेनेमिक एसिड कॉरोना के इलाज में कारगर

Report Times

राजस्थान बोर्ड 10वीं, 12वीं टाइम टेबल हुआ जारी, जानें कब आयोजित होंगी परीक्षाएं

Report Times

अमेज़न पर बिक रहा था राधा-कृष्ण की आपत्तिजनक तस्वीर वाला फोटो फ्रेम,शिकायत पर मामला दर्ज

Report Times

Leave a Comment