REPORT TIMES ; दिलजीत दोसांझ की फिल्म सरदार जी 3 पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा. भारत में इस फिल्म को लेकर हुए विरोध के बाद फिल्म को बैन करने की मांग की जा रही थी, जिसके बाद मेकर्स ने इसे देश में रिलीज ना करने का फैसला लिया था. लेकिन अब पाकिस्तान से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. दिलजीत-हानिया की फिल्म को पाकिस्तान में सेंसर बोर्ड ने पास कर दिया है. फिल्म का ट्रेलर सामने आने के बाद से लगातार विवाद छिड़ा हुआ है.

पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ की आने वाली फिल्म सरदार जी 3 रिलीज से पहले ही काफी विवादों में घिरी हुई है. फिल्म का टीजर बाहर आया, जिसके बाद बवाल मच गया. कहा गया कि फिल्म में पाकिस्तानी आर्टिस्ट हैं. इसके बाद ट्रेलर सामने आया, जहां पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर को अहम किरदार में दिखाया गया.


