Report Times
latestEntertainmentOtherकरियरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशसिनेमासोशल-वायरलस्पेशल

पाकिस्तान में पास हुई दिलजीत दोसांझ की फिल्म ‘सरदार जी 3’, भारत में हो रहा कड़ा विरोध

REPORT TIMES ; दिलजीत दोसांझ की फिल्म सरदार जी 3 पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा. भारत में इस फिल्म को लेकर हुए विरोध के बाद फिल्म को बैन करने की मांग की जा रही थी, जिसके बाद मेकर्स ने इसे देश में रिलीज ना करने का फैसला लिया था. लेकिन अब पाकिस्तान से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. दिलजीत-हानिया की फिल्म को पाकिस्तान में सेंसर बोर्ड ने पास कर दिया है. फिल्म का ट्रेलर सामने आने के बाद से लगातार विवाद छिड़ा हुआ है.

पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ की आने वाली फिल्म सरदार जी 3 रिलीज से पहले ही काफी विवादों में घिरी हुई है. फिल्म का टीजर बाहर आया, जिसके बाद बवाल मच गया. कहा गया कि फिल्म में पाकिस्तानी आर्टिस्ट हैं. इसके बाद ट्रेलर सामने आया, जहां पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर को अहम किरदार में दिखाया गया.

पाकिस्तान के सेंसर बोर्ड से पास हुई फिल्म

खबरों के मुताबिक, फिल्म को पाकिस्तान के सेंसर बोर्ड ने पास कर दिया है. पाकिस्तान के कराची में सिनेमाघरों की सिनेप्लेक्स चेन के सबसे बड़े एक्जिबिटर और मालिक नदीम मांडवीवाला ने इस बात की पुष्टि की है कि फिल्म को वहां पास कर दिया गया है. नदीम ने बताया कि वैसे तो पाकिस्तान में भी भारतीय फिल्मों को बैन किया गया है, लेकिन क्योंकि फिल्म के एक प्रोड्यूसर जैन वाली पाकिस्तानी हैं, ऐसे में फिल्म को यहां से हरी झंडी दी गई है. पाकिस्तान के सिंध, पंजाब और फ्रेडरल कैपिटल ने फिल्म को रिलीज के लिए क्लियरेंस दे दिया है.

‘सरदार जी 3’ को लेकर क्या है विवाद?

‘सरदार जी 3’ को लेकर चल रहे विवाद के बीच इंडस्ट्री में भी अलग-अलग लोगों के बयान सामने आ रहे हैं. पहले मीका सिंह ने बिना दिलजीत का नाम लिए एक क्रिप्टिक पोस्ट किया था. सिंगर और एक्टर गुरु रंधावा ने भी एक क्रिप्टिक पोस्ट किया था. 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले और फिर भारत-पाक तनाव के बीच पाकिस्तानी कलाकारों को भारत में काम करने से बैन कर दिया गया था. पाकिस्तानी सिनेमा और वहां के कलाकारों को देश में हुए विरोध के बाद पूरी तरह से बैन कर दिया गया था. हालांकि, सरदार जी 3 की टीम की तरफ से कहा गया है कि फिल्म दोनों मुल्कों के बीच हुए तनाव के पहले शूट की गई थी. हानिया पाकिस्तान की बड़ी स्टार हैं, ऐसे में फिल्म का विरोध किया जा रहा है.

Related posts

महिला को निर्वस्त्र कर पीटा, जंगल में छिपे आरोपियों को पुलिस ने दबोचा

Report Times

बेटी की डोली से पहले प‍िता की उठी अर्थी, शादी की खुश‍ियां मातम में बदली

Report Times

NTRO Recruitment 2022: नेशनल टेक्निकल रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन ने पर्सनल असिस्टेंट सहित अन्य पदों पर निकाली वैकेंसी, जानें डिटेल्स

Report Times

Leave a Comment