Report Times
latestOtherकरियरजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशराजस्थानस्पेशल

SSC MTS भर्ती के लिए आवेदन शुरू, ऐसे करें अप्लाई

REPORT TIMES ; एसएससी ने मल्टी टास्किंग स्टाफ भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. आवेदन की प्रक्रिया आज से शुरू हो सकती है. जिन उम्मीदवारों को एसएससी एमटीएस भर्ती के लिए आवेदन करना है वे अप्लाई कर सकते हैं.एसएससी की ओर से जारी कैलेंडर के मुताबिक, इस भर्ती के लिए  आवेदन करने की लास्ट डेट 24 जुलाई 2025 है. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाना होगा और ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा.

सितंबर में होगी परीक्षा

इस भर्ती के लिए होने वाली परीक्षाओं की भी डेट सामने आ चुकी है. कंप्यूटर आधारित परीक्षा 20 सितंबर से 24 अक्टूबर 2025 तक प्रस्तावित है. हालांकि परीक्षाओं  की तारीखों में बदलाव भी किया जा सकता है, हालांकि उसकी जानकारी एसएससी की ओर से अपडेट कर दी जाएगी. एसएससी एमटीएस भर्ती के जरिए हर साल  केंद्रीय विभागों में चपरासी, माली, जमादार, चौकीदार, गेटकीपर आदि पदों पर भर्ती करता है. इससे पहले एमटीएस 2024 के लिए 57,44,713 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. तब 11518 पदों पर भर्ती निकली थी.

SSC MTS Educational Eligibility (शैक्षणिक योग्यता)

इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा पास होना या इसके समान शिक्षा होना जरूरी है. एमटीएस और हवलदार (CBN) के लिए उम्मीदवार की उम्र 18 साल से 25 साल होनी चाहिए. वहीं CIBC में हवलदार पद के लिए उम्मीदवार की आयु 18- 27 वर्ष होनी चाहिए. इसके अलावा आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार छूट दी गई है.

इन विभागों में होगी भर्ती

  • केंद्रीय सचिवालय
  • प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (PIB)
  • केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT)
  • दूरसंचार विभाग
  • केंद्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क बोर्ड
  • लेबल ब्यूरो
  • विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग
  • गृह मंत्रालय
  • विदेश मंत्रालय
  • केंद्रीय भूजल बोर्ड
  • जल शक्ति मंत्रालय
  • केंद्रीय लोक निर्माण विभाग
  • कपड़ा मंत्रालय
  • भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण

Related posts

Old Pension Scheme: कर्मचारी संगठनों ने मुख्यमंत्री भजनलाल को दी चेतावनी, पुरानी पेंशन योजना (OPS) बंद करने पर होगा आंदोलन

Report Times

पत्नी और 3 बच्चों की हत्या कर शव पानी की टंकी में फेंका, पति बोला- कुछ किया तो सबको मार डालूंगा

Report Times

झुंझुनूं : 3 नए केस पॉजिटिव, 6 हुए रिकवर

Report Times

Leave a Comment