REPORT TIMES : बामनवास में भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को तोड़ दिया. इस मामले के बाद ग्रामीण आक्रोशित हैं और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. मामला अमावरा तहसील कहा है, जहां रात में कुछ असामाजिक तत्वों ने घटना को अंजाम दिया. सुबह इसका पता लगते ही खबर पूरे गांव में फैल गई और मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. सूचना पर थाना बामनवास जिला सवाई माधोपुर पुलिस मौके पर पहुंची. बैरवा समाज ने हाल ही में नई मूर्ति की स्थापना की थी. इसका अनावरण कल (29 जून) गांव के ही बैरवा समाज के पंचों द्वारा किया जाना प्रस्तावित था.

एसएचओ की समझाइश के बावजूद नहीं माने लोग
अनावरण कार्यक्रम से पहले रात के अंधेरे में मूर्ति तोड़ दी गई. सुबह 6 बजे माहौल गरमाने के बाद बामनवास थाना पुलिस जाब्ते के साथ पहुंची. थाना अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर लोगों से समझाइश की. वहीं, लोग मांग पर अड़े हुए हैं.
टीकाराम जूली बोले- संविधान को खत्म करने का सुनियोजित प्लान

राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने इस मामले में प्रतिक्रिया जाहिर की. उन्होंने कहा कि यह कोई सामान्य घटना नहीं, बल्कि संविधान की आत्मा पर सीधा प्रहार है. उन्होंने इसे साजिश बताया. जूली ने कहा, “भाजपा राज में प्रतिमा को लगातार 2 बार खण्डित करना बाबा साहब के प्रति उनकी सोच और उनकी मानसिकता को दर्शाता है. भाजपा के लोग संविधान को नहीं मानते और भाजपा की सोच महापुरूषों का अपमान करना है. यह भाजपा का समाज को विभाजित करने का प्रयास, भारत की लोकतांत्रिक नींव पर भी हमला हैं. यह संविधान को खत्म करने का एक सुनियोजित प्लान हैं.”

