
REPORT TIMES : चिड़ावा, शहर के सनातन आश्रम स्थित महालक्ष्मी धाम का वार्षिक मूर्ति स्थापना उत्सव श्रद्धा और भक्ति के साथ 4 जुलाई से 6 जुलाई तक मनाया जाएगा। तीन दिवसीय यह धार्मिक आयोजन धार्मिक वातावरण, मंत्रोच्चार और भजन की रसधारा से भरा होगा, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु शामिल होंगे। आयोजन को लेकर सनातन आश्रम विकास समिति की बैठक का आयोजन हुआ जिसमें आयोजन की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई व सदस्यों को विभिन्न जिम्मेदारियां सौंपी गई। जानकारी देते हुए समिति के तेज प्रकाश सोनी व राकेश जाखड़ ने बताया कि तीन दिवसीय धार्मिक आयोजन शुरुआत शुक्रवार, 4 जुलाई को प्रातः 9:15 बजे गणेश पूजन से होगी, जिसके बाद दोपहर 3:15 बजे से संगीतमय गीता अमृत मंगलपाठ का आयोजन किया

जाएगा। अगले दिन शनिवार, 5 जुलाई को दोपहर 3:15 बजे से संगीतमय श्रीरामायण पाठ का विशेष आयोजन होगा। रविवार 6जुलाई कार्यक्रम का मुख्य दिन रहेगा। इस दिन सुबह 9:15 बजे महालक्ष्मी यज्ञ का आयोजन किया जाएगा। यज्ञ के बाद 10:15 बजे महाआरती संपन्न होगी और फिर सुबह 11:15 बजे से भक्तों को प्रसाद वितरण किया जाएगा। इस पूरे आयोजन के यजमान शिवकुमार पोदार रहेंगे, जबकि मूर्ति स्थापना दिवस यजमान पवन कुमार शर्मा (ढाणी वाला) होंगे।

कार्यक्रम का संयोजन वाणीभूषण प्रभुशरण तिवाड़ी और उनके सहयोगी सदस्य, भगवत जन परिवार एवं सनातन आश्रम विकास समिति द्वारा किया जा रहा है। बैठक में पूर्व पार्षद शिवलाल सैनी, रामनिवास जांगिड़, रत्तीराम राजोतिया, अनिल शर्मा लांबीवाला, डॉ चंद्रमौली पचरंगीया, मातूराम महर्षी, वेदान्त तिवाड़ी, प्रकाश महर्षी सहित अन्य मौजूद रहे।आयोजकों ने सभी श्रद्धालुओं से निवेदन किया है कि वे अधिकाधिक संख्या में पहुंचकर इस धार्मिक अनुष्ठान का पुण्य लाभ लें।
