Report Times
latestOtherकार्रवाईक्राइमजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंधर्म-कर्मराजस्थानस्पेशल

महिलाओं की कब्र से चोरी हो रही कफन, सीसीटीवी में कैद वारदात से हुआ अजीब खुलासा

REPORT TIMES : राजस्थान की राजधानी जयपुर में चोरी की एक ऐसी वारदात सामने आई है, जिसे जानकर लोग हैरान हो गए. साथ ही लोगों में इसे लेकर काफी गुस्सा और आक्रोश है. चोरी की वजह से लोगों के साथ प्रशासन में भी हड़कंप मचा है. दरअसल, यह चोरी न तो पैसों की हुई है और न ही सोना-चांदी और कीमती चीजों की हुई है. बल्कि यह चोरी राजस्थान की राजधानी जयपुर के कब्रिस्तान में दफन मुर्दों के कफन की हुई है. यह चोरी कोई एक दो दिन नहीं हुई है. बल्कि यह चोरी का सिलसिला कई दिनों से लगातार जारी है. वहीं लोगों को जब इस बारे में जानकारी मिली तो उनमें काफी आक्रोश दिखा. जबकि उन लोगों ने बाकायदा राजधानी जयपुर के शास्त्री नगर थाने में पूरे मामले को लेकर मुकदमा भी दर्ज करवाया गया है.

केवल महिलाओं के कब्र से कफन की चोरी

ये पूरा मामला राजधानी जयपुर के शास्त्री नगर स्थित नहारी का नाका कब्रिस्तान से जुड़ा हुआ है. यहां पर कब्र में दफन महिला मुर्दों के कफन चोरी हो गए. कब्रों के साथ छेड़छाड़ होने के बाद यह बात सामने आई है. बड़ी बात यह की कब्रिस्तान से कफन पुरुषों की कब्र से नहीं बल्कि महिलाओं की कब्र से चोरी हो रहे हैं. आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने की मांग भी की जा रही है. लेकिन जब से राजधानी जयपुर में यह मामला सामने आया है उसके बाद शहर में काफी चर्चा चल रही है. लोगों का आरोप है कि तंत्र विद्या के चक्कर में महिलाओं की कब्र से कफन की चोरी की जा रही है.

लेकिन पुलिस के हाथ आरोपी नहीं लग रहे हैं. पुलिस को मामले को लेकर जल्द से जल्द खुलासा करना चाहिए ताकि जो लोग ऐसे काम कर रहे हैं. उन लोगों को सबक मिल सके.  मामले को लेकर एडीसीपी बजरंग सिंह शेखावत का कहना है कि कहना है कि जैसे ही जानकारी मिली वैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची और यहां पर जब सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए तो मामले में 4 से 6 लोगों के शामिल होने की बात फिलहाल अब तक सामने आई है. मामले को लेकर विशेष टीमों का गठन भी हम लोगों की तरफ से कर दिया गया है जल्द ही मामले को लेकर खुलासा किया जाएगा.

Related posts

चिड़ावा : वोटर लिस्ट की गलत शिकायत करने वालों पर कार्रवाई की मांग

Report Times

51 किलो वजनी शिवलिंग की स्थापना

Report Times

आज EPFO की अहम बैठक में बढ़ेगी PF पर कमाई या लगेगा झटका?

Report Times

Leave a Comment