Report Times
latestOtherकरियरकार्रवाईक्राइमजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजस्थानसोशल-वायरलस्पेशल

गैंगस्टर रोहित गोदारा ने व्‍यापारी को जान से मारने की धमकी दी, 5 करोड़ की मांगी रंगदारी

REPORT TIMES : बीकानेर के फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी के सीईओ पीयूष श्रृंगारी को धमकी मिली है, जिनसे पांच करोड़ रुपये मांगे गये हैं. जानकारी के अनुसार, एक अंतरराष्ट्रीय नंबर से वॉइस कॉल और वॉइस नोट के जरिए रंगदारी मांगी गई है. धमकी देने वाला खुद को कुख्यात गैंगस्टर रोहित गोदारा बता रहा है, और फिरौती नहीं देने पर परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई है.

2 जुलाई को वॉट्सऐप कॉल आया था 

इसको लेकर जेएनवीसी थाने में परिवाद पेश किया गया है. बताया क‍ि 2 जुलाई की शाम को उनके पास वॉट्सऐप कॉल आया था. कॉल करने वाले ने खुद को गैंगस्टर रोहित गोदारा बताते हुए 5 करोड़ की फिरौती मांगी थी. उसने कहा था क‍ि यदि रुपए नहीं दिए तो उनके पूरे परिवार को जान से मार देंगे. कॉल के दो मिनट बाद शाम 7:15 बजे एक वॉइस मैसेज भी भेजा. 4 जुलाई को एक और वॉइस मैसेज भेजा, रुपए नहीं देने पर धमकी दी. CEO ने जान को खतरा बताते हुए पुलिस से सुरक्षा की मांग की.

रुपए नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सौरभ तिवाड़ी ने मीड‍िया को बताया क‍ि गैंगस्टर रोहित गोदारा के नाम से शेयर मार्केट ट्रेडिंग से जुड़े व्यवसायी पीयूष श्रृंगारी को वाट्सएप कॉल आया था. पांच करोड़ की रंगदारी मांगी और रुपए नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी है . पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सिंह सागर स्वयं इस मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं.

श्रीगंगानगर में भी 30 करोड़ की रंगदारी मांगी

7 दिन पहले भी श्रीगंगानगर में भाजपा नेता और व्यापारी अशोक चांडक और उनके बेटे से गैंगस्टर रोहित गोदारा ने 30 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगा था. हाल ही में व्यापारी आशीष गुप्ता पर फायरिंग का भी प्रकरण दर्ज किया गया था. अशोक चांडक ने बताया था कि उन्हें भी जान से मारने की धमकी मिल चुकी है, जिसकी सूचना उन्होंने तत्काल जिला पुलिस अधीक्षक को दी थी.

3 बदमाशों के खिलााफ दर्ज हुआ मुकदमा

कोतवाली पुलिस ने अब इस मामले में तीन बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. इनमें कुख्यात गैंगस्टर रोहित गोदारा, हैरी बॉक्सर और एक अन्य अज्ञात आरोपी शामिल थे. आशीष गुप्ता पर फायरिंग करने वाले आरोपी अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.

Related posts

राजस्थान में भाजपा की जीत पर क्या राज करेंगी वसुंधरा राजे ?

Report Times

अहमदाबाद प्लेन हादसे में मेडिकल कॉलेज हॉस्टल को भी नुकसान, 20 छात्रों की मौत की आशंका

Report Times

पुलिस जीप को टक्कर मार भागे संदिग्ध इसूजी वाहन, तीन पुलिसकर्मी घायल

Report Times

Leave a Comment