Report Times
latestOtherpoliticsकरियरजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजनीतिराजस्थानसोशल-वायरलस्पेशल

सरकार फ्री कोचिंग पढ़ाने की घोषणाएं करती है… उपराष्ट्रपति कोचिंग पर ताला लगवाना चाहते है: धारीवाल

REPORT TIMES : राजस्थान में कोचिंग को लेकर नया विवाद सामने आ गया है. दरअसल शनिवार को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कोचिंग कल्चल को खतरनाक बताता हुए कहा था कि यह बच्चों को रोबोट बना रहा है. उपराष्ट्रपति धनखड़ द्वारा दिए गए बयान पर पूर्व मंत्री, कांग्रेस विधायक शांति धारीवाल ने आपत्ति दर्ज करवाई है और इस बयान को गैर जिम्मेदारा बताया है.

सुनते रह गए दो मंत्री और विधायक: धारीवाल

शांति धारीवाल ने कहा कि “जगदीप धनकड़ को मैं व्यक्तिगत रूप से भी जानता हूं. उनकी हमेशा उल्टे-सीधे बयान देने की आदत है, दुख की बात यह है कि कोटा में ट्रिपल आईटी के दीक्षांत समारोह में वो कोटा कोचिंग पर उलूल-जलूल बोलते रहे और राजस्थान सरकार के कोटा से दो मंत्री और विधायक सामने बैठे कोटा कोचिंग के बारे में सुनते रहे.”

‘कोचिंग पर ताला लगवाना चाहते हैं उपराष्ट्रपति’

धारीवाल ने बयान जारी कर कहा है कि “जब से भाजपा की सरकार बनी है, तबसे कोचिंग में गिरावट आई है. भाजपा के मंत्री और नेता हमेशा कोचिंग के खिलाफ रहे हैं. इसका सबूत भी समय-समय पर सामने आया है, जबकि कोटा की कोचिंग ने देश को लाखों डॉक्टर और इंजीनियर दिए हैं.

दुनिया के बेहतरीन संस्थानों में कोटा से कोचिंग करके गए निर्धन वर्ग के कई छात्र प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. लेकिन उपराष्ट्रपति द्वारा दीक्षांत समारोह के दौरान कोचिंग पर दिए गए बयानों से लगता है कि वह कोटा कोचिंग पर ताले लगवाना चाह रहे हैं.”

Related posts

सरकारी अंग्रेजी स्कूल में डीएसपी ने की काउंसलिंग

Report Times

दिग्विजय सिंह को मौका, अशोक गहलोत को ‘धोखा’, समय न देकर क्या प्लान कर रही हैं सोनिया गांधी

Report Times

नहीं चलेंगे लोन वसूली के हथकंडे, निर्मला सीतारमण की चेतावनी-लिमिट में रहें बैंक!

Report Times

Leave a Comment