Report Times
latestOtherअजमेरकार्रवाईटॉप न्यूज़ताजा खबरेंमौैसमराजस्थानसोशल-वायरलस्पेशल

अजमेर में 36 घंटे से मूसलाधार बारिश, घरों से निकलना हुआ मुश्किल… विधानसभा अध्यक्ष देवनानी निरीक्षण पर निकले

REPORT TIMES : अजमेर शहर और आसपास के ग्रामीण इलाकों में पिछले 36 घंटे से हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह प्रभावित कर दिया है. कई जगहों पर भारी जलभराव की स्थिति बन गई है, जिससे लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है. ऐसे हालात में शुक्रवार को राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने जिला कलेक्टर भोगीलाल लोहिया, एसपी वंदिता राणा और तमाम प्रशासनिक अधिकारियों के साथ जलभराव वाले क्षेत्रों का दौरा किया.

बांटो जा रहे भोजन के पैकेट और राहत सामग्री

देवनानी ने बताया कि लगातार हो रही बारिश से हालात गंभीर हैं, लेकिन प्रशासन हर मोर्चे पर जुटा है. उन्होंने बताया कि जिन लोगों के घरों से निकलना संभव नहीं है, उन्हें भोजन के पैकेट घर-घर पहुंचाए जा रहे हैं. आनासागर झील का जलस्तर 16.6 फीट तक पहुंच चुका है. पानी की निकासी के लिए शहरभर में पंप लगाए गए हैं, यहां तक कि एक बड़ा पंप केकड़ी से मंगवाया गया है.

सरकार को भेजा 4.50 करोड रुपए का बजट प्रोजेक्ट

देवनानी ने बताया कि ड्रेनेज सिस्टम को सुधारने के लिए सरकार को 430 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट भेजा गया है और जल्द ही उसका पहला चरण शुरू होगा. उन्होंने आम लोगों से अपील की कि वे भी प्रशासन का सहयोग करें और पानी की निकासी वाली जगहों से स्वयं अतिक्रमण हटाएं, अन्यथा प्रशासन को आगे कार्रवाई करनी पड़ेगी.

अधिक जल भराव वाली जगहों पर रोकी गई बिजली

जहां पानी का स्तर ज्यादा है, वहां एहतियातन विद्युत आपूर्ति रोक दी गई है. प्रभावित परिवारों को सरकारी स्कूलों और कम्युनिटी हॉल में ठहराया जा रहा है. देवनानी ने उम्मीद जताई कि यदि रात तक बारिश थमी रही, तो हालात में बड़ी राहत मिल सकती है.

Related posts

इस बार समय से पहले शुरू हो सकती हैं बोर्ड की 10वीं व 12वीं की परीक्षाएं, परंपरा तोड़ेगा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अगले माह परीक्षा की तैयारी

Report Times

PM मोदी 17 मई को TRAI के सिल्वर जुबिली समारोह को करेंगे संबोधित

Report Times

अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई : पालिका दस्ते को देखकर निर्माण कार्य में लगे श्रमिक मौके से भागे

Report Times

Leave a Comment