Report Times
latestOtherकरियरकार्रवाईझुंझुनूंटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजस्थानस्पेशल

झुंझुनूं में पुलिस कॉन्स्टेबल की हिस्ट्रीशीटर से सांठगांठ, 2 दिन पहले शाबाशी के बाद अब गिरी गाज

REPORT TIMES : झुंझुनूं में दो दिन पहले एक कॉन्स्टेबल के कारण पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर सहित तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया था. इसके बाद उस कॉन्स्टेबल को बदमाशों की गिरफ्तारी पर शाबाशी मिली. हालांकि, दो दिन बाद उसी कॉन्स्टेबल को बदमाशों से सांठगांठ और हिस्ट्रीशीटर से मेलजोल रखना भारी पड़ गया. हिस्ट्रीशीटर से मेलजोल रखने पर कार्यवाहक एसपी ने कॉन्स्टेबल को सस्पेंड कर दिया है.

पंच के बेटे पर किया था हमला

दरअसल, पिछले दिनों बुहाना में एक हिस्ट्रीशीटर ने अपने साथियों के साथ मिलकर थाने के नजदीक ही महिला वार्ड पंच के बेटे शार्दुल सिंह पर लोहे की रॉड, लाठी और डंडों से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था. इससे पहले सूरजगढ़ में सरपंच और कॉलेज संचालक की कार को घेरकर जानलेवा हमला किया गया था.

कॉन्स्टेबल की ग्रामीणों ने की थी शिकायत

इन घटनाओं ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए. हमले के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें गठित की गईं. कार्यवाहक एसपी देवेंद्र सिंह राजावत स्वयं बुहाना पहुंचे. वहां ग्रामीणों ने कॉन्स्टेबल केशव कुमार की बदमाशों से नजदीकी को लेकर शिकायत की.

जांच के दौरान केशव कुमार का बदमाशों, खासकर मुख्य आरोपी हिस्ट्रीशीटर सुरेंद्र सिंह से मेलजोल सामने आया. मामले की गंभीरता को देखते हुए कार्यवाहक एसपी राजावत ने कॉन्स्टेबल केशव कुमार को निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया है.

Related posts

सेना भर्ती के लिए गए युवाओं की मौत:झुंझुनू में भी बढ़ी चिंता, लेह लद्दाख में चल रही है भर्ती, झुंझुनूं में भी चिंता का माहौल

Report Times

श्रद्धा और परंपरा का संगम बना खाटूधाम, बाबा श्याम ने किया शाही स्नान, 19 घंटे बंद रहेंगे कपाट

Report Times

राजस्थान: खड़ी कार में फटा गैस सिलेंडर, 50 मीटर दूर जाकर गिरी छत; युवक की जलकर मौत

Report Times

Leave a Comment