Report Times
latestOtherकार्रवाईक्राइमजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंधर्म-कर्मराजस्थानसोशल-वायरलस्पेशल

जयपुर में मंदिर के बाहर गौमांस फेंकने का आरोप, हिंदूवादी संगठनों ने किया थाने का घेराव

REPORT TIMES : जयपुर में मंदिर के बाहर मांस फेंकने के मामले में माहौल गरमा गया है. हिंदूवादी संगठनों ने कोतवाली थाने के बाहर प्रदर्शन किया. देर रात किशनपोल बाज़ार के बाद संगठन के सदस्य एकत्रित हो गए और जमकर प्रदर्शन-नारेबाज़ी की. ई-रिक्शा चालक की ओर से मांस मंदिर के बाहर फेंकने के मामले में संगठनों ने गौकशी का आरोप लगाया है. मामला बिगड़ता देख एसीपी अनूप सिंह मौके पर पहुंचे और संगठनों के पदाधिकारियों से समझाइश की. इस दौरान कई थानों के अधिकारी और ज़ाब्ता मोके पर मौजूद रहा. एसीपी अनूप सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि किशनपोल बाज़ार में मंदिर के पास एक थैली में कुछ अवशेष मिले हैं, हालांकि उसकी जांच की जा रही है.

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश

पुलिस सीसीटीवी फ़ुटेज के आधार पर ई-रिक्शा और ड्राइवर की तलाश कर रही है. जांच में सामने आया कि ई-रिक्शा के पीछे थेली कहीं दूर से लटकते हुए आ रही थी. अचानक मंदिर के बाहर आकर गिर गई और लोगों ने देख लिया. इसके बाद जमकर नारेबाज़ी की. हालांकि अवशेष किसका है, यह जांच के बाद ही साफ हो पाएगा. फिलहाल आरोपी मौके से फरार है और उस तक पहुंचने के लिए पुलिस जुटी हुई है.

हर एंगल से जांच कर रही पुलिस

संगठनों का सवाल है कि ई-रिक्शा चालक के पास गौ मांस की थेली कहां से आई और वह कहां से लेकर आया. अगर गलती से उसके ई-रिक्शे के आगे ये ठेली लटक गई गई तो भी गंभीर विषय है. फिलहाल पुलिस हर एंगल से जांच में जुटी है.

Related posts

घर में घुसकर धारदार हथियार से हमला:महिलाओं से छेडछाड़ का आरोप, एसपी से मिला पीड़ित परिवार

Report Times

सालासर बालाजी दर्शन करने जा रहे परिवार का भीषण हादसा, महिला समेत 3 की मौत, नहर में बही कार

Report Times

अहमदाबाद में आग का गोला बना विमान… जानिए किस देश के कितने यात्री थे सवार?

Report Times

Leave a Comment