Report Times
latestOtherकरियरकार्रवाईकोटाटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजस्थानविरोध प्रदर्शनस्पेशल

कोटा में नरेश मीणा के समर्थकों का विरोध प्रदर्शन, रिहाई की मांग के साथ मांगा शिक्षा मंत्री का इस्तीफा

REPORT TIMES : राजस्थान के कोटा में झालावाड़ स्कूल हादसे में आरोपी बनाए गए नरेश मीणा की रिहाई की मांग को लेकर उनके समर्थकों ने कोटा कलेक्ट्रेट पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने नरेश मीणा की रिहाई की मांग की है. साथ ही उन्होंने झालावाड़ स्कूल हादसे के पीड़ितों के लिए एक करोड़ रुपये के मुआवजे और शिक्षा मंत्री के इस्तीफे की मांग भी की है.

क्या है पूरा मामला?

हाल ही में झालावाड़ में एक सरकारी स्कूल भवन गिरने से 7 बच्चों की मौत हो गई थी और कई अन्य घायल हो गए थे. इसी मामले को लेकर नरेश मीणा पीड़ित परिवारों से मिलने 27 जुलाई को अस्पताल पहुंचे थे जहां वे धरने पर बैठने गए थे. और मृतकों के परिवार को 1-1 करोड़ रुपये और घायलों के परिवार को 50-50 लाख रुपये देने की मांग की थी. इसके साथ ही उन्होंने पीड़ित परिवार के किसी एक शख्स को संविधा पर नौकरी देने की भी मांग की थी जिसके कारण जहां रझालावाड़ पुलिस ने उन्हें सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया था. जिसके बाद उन्हें 8 अगस्त तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

थप्पड़कांड में मिली थी सशर्त जमानत

बता दें कि अभी हाल ही एसडीएम के साथ थप्पड़कांड मामले में जेल से छूटकर बाहर आए थे. बताया जा रहा है कि झालावाड़ मेडिकल कॉलेज के डीन की शिकायत पर पुलिस ने 3 धाराओं [धारा 121(1), 132 और 352] में केस दर्ज किया है. गौरतलब है कि ससे पहले टोंक से निर्दलीय विधायक रहे नरेश मीणा को उपचुनाव के दौरान एक SDM को थप्पड़ मारने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. कुछ ही समय नरेश मीणा को सिर्फ इस शर्त पर जमानत मिली थी कि वे अपनी हरकतें दोबारा नहीं दोहराएंगे.

Related posts

इस फिल्म में शाहरुख़ दिख रहें हैं बेहद हटकर, फैंस को आ रहा बहुत पसंद

Report Times

Pregnancy में नारियल पानी पीने के ये हैं 6 बड़े फायदे

Report Times

डॉक्टरी की पढ़ाई कर रहे राजस्थान के छात्र की यूक्रेन में मौत, शव लाने के लिए परिजनों ने सरकार से लगाई गुहार

Report Times

Leave a Comment