Report Times
latestOtherकरियरजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजनीतिराजस्थानस्पेशल

स्वतंत्रता दिवस पर सीएम भजनलाल का संबोधन, कहा- स्वदेशी अपनाएं और आत्मनिर्भर भारत बनाएं

REPORT TIMES : राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जोधपुर के बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में तिरंगा फहराकर देशवासियों से स्वदेशी अपनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि स्वदेशी उत्पादों को अपनाकर हर नागरिक देश की प्रगति में सक्रिय भागीदार बन सकता है. सीएम ने डबल इंजन सरकार के तहत राजस्थान को समृद्ध और विकसित बनाने का संकल्प दोहराया.

आत्मनिर्भर भारत का सपना 

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत आत्मनिर्भरता की नई ऊंचाइयों को छू रहा है. उन्होंने ‘वोकल फॉर लोकल’ का नारा देते हुए स्वदेशी उत्पादों को अपनाने पर जोर दिया. सीएम ने कहा, “खादी का धागा आजादी की लड़ाई में हमारी ताकत था.

आज वही धागा हमें विकसित भारत का सपना साकार करने की प्रेरणा देता है.” उन्होंने ‘मेक इन इंडिया’ के तहत स्वदेशी युद्धपोत, विमान और हथियार प्रणालियों के निर्माण पर गर्व जताया. साथ ही ‘जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान’ के साथ ‘जय अनुसंधान’ जोड़ने की बात कही.

डबल इंजन सरकार की प्रतिबद्धता

सीएम ने कहा कि डबल इंजन सरकार राजस्थान को आत्मनिर्भर बनाने के लिए दिन-रात काम कर रही है. स्वच्छ भारत, आयुष्मान भारत, उज्ज्वला योजना, जल जीवन मिशन और किसान सम्मान निधि जैसी योजनाओं से आम लोगों के जीवन में बदलाव आ रहा है. उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए कहा कि यह भारत की सैन्य ताकत और आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति का प्रतीक है.

जल और ऊर्जा में आत्मनिर्भर राजस्थान

मुख्यमंत्री ने जल संरक्षण के लिए सरकार की प्रतिबद्धता जताई. रामजल सेतु लिंक परियोजना और यमुना जल समझौते पर तेजी से काम हो रहा है. नवनेरा बैराज का काम पूरा हो चुका है. मिशन हरियालो राजस्थान के तहत 15 करोड़ से ज्यादा पौधे लगाए जा चुके हैं. ऊर्जा क्षेत्र में राजस्थान एकीकृत स्वच्छ ऊर्जा नीति-2024 से 2030 तक 125 गीगावाट अक्षय ऊर्जा उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है.

सड़क और विकास की नई राह

सीएम ने बताया कि अगले 5 साल में 53 हजार किलोमीटर सड़क नेटवर्क तैयार होगा. अटल पथ, रिंग रोड और 1300 गांवों को डामर सड़कों से जोड़ने का काम पूरा हो चुका है. ग्रामीण सड़कों के लिए 6,330 किलोमीटर मिसिंग लिंक सड़कों का निर्माण हुआ है.

वंचित वर्ग और महिलाओं का उत्थान

मुख्यमंत्री ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय गरीबी मुक्त गांव योजना से बीपीएल परिवारों को गरीबी से बाहर निकाला जा रहा है. युवाओं के लिए 4 लाख सरकारी और 6 लाख निजी नौकरियां सृजित करने का लक्ष्य है. महिलाओं के लिए 450 रुपये में गैस सिलेंडर, मा वाउचर योजना और लखपति दीदी योजना जैसी पहल शुरू की गई हैं.

सुशासन और सुरक्षा पर जोर

सीएम ने सुशासन को प्रगति की कुंजी बताया. पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा के तहत लाखों लोगों को राहत दी गई. महिला सुरक्षा के लिए 500 कालिका पेट्रोलिंग यूनिट, तीन महिला बटालियन और 65 एंटी रोमियो स्क्वॉड शुरू किए गए हैं. ऑपरेशन एंटी वायरस से साइबर अपराध पर लगाम लगाई गई.

जोधपुर: विरासत और विकास का संगम

सीएम ने जोधपुर को शौर्य और संस्कृति की भूमि बताते हुए कहा कि यह शहर हस्तशिल्प, मावे की कचौरी और मिर्ची बड़े के लिए मशहूर है. जोधपुर अब ‘विरासत भी, विकास भी’ की मिसाल बन रहा है.

Related posts

टीचर छठी कक्षा की छात्राओं से करता था छेड़छाड़, आधा दर्जन बच्‍च‍ियों ने स्‍कूल जाना छोड़ा

Report Times

आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग: डाककर्मी पर हमले का मामला, नहीं मानी मांग तो अनिश्चितकालीन धरने की चेतावनी, मीणा समाज का कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन

Report Times

भारत में स्लीपर सेल को एक्टिव कर रहा ISI, अमृतसर SSOC ने बरामद किए रॉकेट-ग्रेनेड

Report Times

Leave a Comment