Report Times
latestOtherउतराखंडकरियरकार्रवाईटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजस्थानसीकरसेनास्पेशल

उत्तरकाशी में सीकर का जवान लापता, 5 अगस्त को धराली में फटा था बादल

REPORT TIMES ; उत्तरकाशी (उत्तराखंड) के धराली में बादल फटने के बाद से सीकर के शाहपुरा का जवान हरित सिंह लापता है. धोद (सीकर) इलाके में शाहपुरा गांव निवासी जवान के घर में परिजन उम्मीद लगाए बैठे हैं. घर के गेट पर हल्की सी आहट परिजनों में जवान की सूचना आने की आस को जगा देती है. जवान हरित सिंह भारतीय सेना की राजपूताना राइफल्स में तैनाती के दौरान 5 अगस्त के बाद से लापता है. उत्तरकाशी की तबाही के बाद से उनकी जानकारी नहीं मिली है. इधर, पूरा परिवार चिंतित है और जवान की सूचना का इंतजार कर रहा है.

हाथ में बेटे की तस्वीर लिए इंतजार में बूढ़ी मां

इस हादसे में लापता जवान के दादा-दादी और माता-पिता सहित पूरा परिवार चिंतित नजर आ रहा है. जवान हरित सिंह की मां तारामणि के हालात तो यह है कि वह पूरे दिन घर के मुख्य दरवाजे पर नजर गड़ाए ही बैठी रहती हैं. हाथों में बेटे की तस्वीर लिए बैठी बूढ़ी मां को इंतजार है अपने लाल की खबर आने की.

विदेश में काम कर रहे पिता भी घर लौटे

हरित सिंह के पिता जो पहले विदेश में नौकरी करते है. वह भी बेटे के लापता होने की सूचना पर वापस वतन लौट आए हैं और अब बेटे के इंतजार में घर पर ही रहते हैं. पोते के लापता होने के बाद से हरि सिंह के दादा-दादी भी काफी चिंतित और डिप्रेशन में नजर आ रहे हैं. हरित सिंह घर में इकलौता कमाने वाला था. जवान हरित सिंह के परिजनों ने सरकार और जनप्रतिनिधियों से भी मदद की गुहार लगाई है.

Related posts

सबको जेल में डाल दोगे तो बचेगा ही कौन…विधानसभा में बीजेपी पर केजरीवाल का हमला

Report Times

मानवी 99 गिफ्ट सेंटर का शुभारंभ 

Report Times

एकनाथ शिंदे के आगे पूरी प्लानिंग फेल होने का खतरा, साथ आए विधायक कर सकते हैं घर वापसी’

Report Times

Leave a Comment