reporttimes
शहर के पीरुसिंह सर्किल के पास साेमवार सुबह पिकअप से लाॅकर उतारते समय एक मजदूर उसके नीचे दब गया। उसे दस मिनट बाद निकाला गया। जिससे वह गंभीर घायल हाे गया। उसे जयपुर रैफर किया गया है। जानकारी के अनुसार जयपुर से एसबीआई बैंक के लिए पिकअप में लाॅकर लाया गया था। यहां पीरुसिंह सर्किल के पास एसबीआई बैंक के गेट पर लाॅकर काे उतारकर अंदर पहुंचाया जा रहा था।
उसके साथ आए मुन्ना ने बताया कि लाॅकर वजनी था। उतारते समय लाेहे का पाइप स्लीप हाेने से लाॅकर जयपुर निवासी अमू (30) उसके नीचे दब गया। इससे बैंक कर्मचारियाें में अफरा तफरी मच गई। वजनी हाेने के कारण यह उठाने में परेशानी हुई। वहां माैजूद बैंक ग्राहक व कर्मचारियाें ने काफी प्रयासाें के बाद करीब दस मिनट लाॅकर काे हटाकर मजदूर काे निकाला गया। गर्दन पर लाॅकर पड़ने से मजदूर की गंभीर रूप से घायल हाे गया। उसे बीडीके अस्पताल ले जाया गया। गर्दन पर वजन पड़ने से वह बाेल नहीं पा रहा था। हालत गंभीर हाेने पर जयपुर रैफर किया गया।