Report Times
latestOtherकरियरजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजनीतिराजस्थानस्पेशल

हिजाब पहनकर हॉस्पिटल पहुंची इंटर्न तो डॉक्टर ने ड्यूटी पर रोका, वीडियो वायरल; माहौल गरमाया

REPORT TIMES : टोंक में हिजाब पहनकर इंटर्न को ड्यूटी करने से रोकने पर विवाद हो गया है. लेडी डॉक्टर के खिलाफ मुस्लिम संगठन विरोध में उतर आए हैं. वहीं, इस पूरे मामले का वीडियो भी वायरल हो रहा है. मामला टोंक के जनाना अस्पताल (MCH) का है. मामले के बाद रविवार को मुस्लिम संगठनों ने अस्पताल प्रभारी के सामने विरोध दर्ज करवाया और दोषी डॉक्टर्स के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. बताया जा रहा है कि वीडियो खुद छात्रा ने बनाया है, जिसमें अस्पताल की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर बिंदु गुप्ता इंटर्न छात्रा को ड्यूटी के दौरान हिजाब न पहनने की हिदायत दे रही हैं. जबकि छात्रा ने इससे इनकार करते हुए हिजाब में ही ड्यूटी करने की बात कही. इस प्रकरण के संबंध में पुलिस का कहना है कि ऐसी कोई शिकायत नही मिली है.

छात्रा बोली- ड्यूटी पर आते हुए चेहरा दिखा दूंगी:

वायरल वीडियो में डॉक्टर बिंदु गुप्ता छात्रा उमामा से कहती नजर आ रही हैं कि अस्पताल में काम करने वाले कर्मचारियों का चेहरा मरीजों को साफ-साफ दिखना चाहिए. इस पर छात्रा जवाब देती है, ‘मैं ड्यूटी पर आते समय चेहरा दिखा दूंगी. मेरा पहचान पत्र है और क्या चाहिए?’

लेडी डॉक्टर और इंटर्न के बीच हुई बहस

वीडियो में डॉक्टर्स और इंटर्न बहस करते भी नजर आ रहे हैं. कांग्रेस नेताओं ने भी मामले में नाराजगी जाहिर की और अस्पताल पहुंचे. उन्होंने MCH प्रभारी डॉक्टर विनोद परवेरिया से मुलाकात कर महिला डॉक्टर के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की मांग की. परवेरिया ने नियमानुसार जांच और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया.

इंटर्न छात्रा पहले भी कर चुकी है शिकायत

डॉ. विनोद परवेरिया ने कहा कि छात्रा पिछले एक महीने से जनाना अस्पताल में यूनानी इंटर्नशिप कर रही है. उसकी ड्यूटी लेबर रूम में है. तीन दिन पहले भी उसने डॉक्टर बिंदु गुप्ता के खिलाफ शिकायत की थी. तब डॉक्टर गुप्ता को बुलाकर समझाइश दी गई थी, लेकिन शनिवार को एक बार फिर इसी मुद्दे पर बहस हुई और उसका वीडियो सामने आ गया.

Related posts

शिवनगरी के शिवालय : यहां बावलिया बाबा के सामने विराजे हैं भोलेनाथ

Report Times

भगवान गणपति के जयकारों से गूंज उठा कस्बा,विसर्जन के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

Report Times

राजस्थान के अजमेर में दर्दनाक हादसा, पेट्रोलियम टैंकर-ट्रेलर में टक्कर; जिंदा जल गए 3 लोग

Report Times

Leave a Comment